महायुति में सब ठीक नहीं? BJP और शिवसेना में तनाव के बीच अमित शाह से मिले डिप्टी सीएम शिंदे

महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट से बीजेपी में बड़ी संख्या में लोगों के आने से शिवसेना शिंदे गुट में इस समय असंतोष है. शिवसेना शिंदे गुट के मंत्रियों ने कैबिनेट बैठक का बहिष्कार भी किया था.

Advertisement
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अमित शाह से की मुलाकात (Photo: Reuters) महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अमित शाह से की मुलाकात (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा? महायुति में मनमुटाव की खबरों के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. 

एकनाथ शिंदे ने आज दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की. इस बीच दोनों के बीच लगभग 50 मिनट तक बातचीत हुई, जिसमें महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिंदे ने महायुति की सहयोगी पार्टियों के बीच विशेष रूप से स्थानीय निकाय चुनावों से पहले खरीद-फरोख्त की राजनीति की वजह से उपजे तनाव की जानकारी दी. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच चर्चा का मूल केंद्र ये था कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद गठबंधन के लिए माहौल बेहद अनुकूल है, लेकिन कुछ नेताओं के कदम इस माहौल को खराब कर रहे हैं. इससे विपक्ष को फायदा मिल रहा है. कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में अनावश्यक भ्रम पैदा हो रहा है और परस्पर विरोधी खबरें आ रही हैं, जिससे गठबंधन की जीत की गति पटरी से उतर सकती है.

शिंदे ने जोर दिया कि निजी स्वार्थ के लिए काम करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए ताकि ऐसे कदम पूरी तरह रुक जाएं. उन्होंने जोर देकर कहा कि गठबंधन के नेताओं को एक-दूसरे की आलोचना करने से बचना चाहिए और अपने बयानों में धैर्य व संयम बरतना चाहिए.

बता दें कि 18 नवंबर को महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कई मंत्री गैरहाजिर रहे थे. इस गैरहाजिरी ने बायकॉट की अटकलों को हवा दी थी. हालांकि, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे इस बैठक में मौजूद थे. लेकिन बैठक के बाद शिवसेना के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर अपनी नाराजगी साफतौर  पर जाहिर की थी.

Advertisement

शिवसेना नेताओं ने आरोप लगाया कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव से पहले BJP उनके डोंबिवली क्षेत्र के स्थानीय नेताओं की खरीद-फरोख्त कर रही है. यह बात शिंदे गुट को बेहद खल गई और उन्होंने इसे गठबंधन की आत्मा के खिलाफ बताया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement