Rajasthan: झुंझुनूं में ट्रक और पिकअप वैन में जबरदस्त टक्कर, 11 लोगों की मौत

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है. सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है.

Advertisement
ट्रक-पिकअप वैन में टक्कर (सांकेतिक तस्वीर) ट्रक-पिकअप वैन में टक्कर (सांकेतिक तस्वीर)

देव अंकुर

  • झुंझुनू,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST
  • झुंझुनूं में ट्रक-पिकअप वैन में टक्कर
  • इस सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत

Rajasthan Road Accident News: राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu) में एक ट्रक और पिकअप वैन की भिड़ंत होने से भयानक सड़क हादसा हो गया. इस भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह सड़क हादसा झुंझुनूं के गुढ़ा इलाके में हुआ है.

Advertisement

टक्कर के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. उन्होंने पिकअप वैन में सवार लोगों का रेस्क्यू किया. लेकिन हादसा इतना भयानक था कि 11 लोगों की मौत हो गई. इसी बीच किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दे दी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज भिजवाया. साथ ही पुलिस ने घायल लोगों को भी अस्पताल पहुंचा.

ट्रक से टक्कर के बाद पिकअप वैन बुरी तरह से डैमेज हो गई. उसमें सवार लोगों का सामान सड़क पर बिखरा हुआ दिखाई दिया.     

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे में 8 लोगों की मृत्यु पर शोक जताया है. सीएम गहलोत ने ट्वीट किया, 'झुंझुनूं के गुढ़ा गौड़जी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में इन लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.'

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी झुंझुनूं हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है. साथ ही पीएम मोदी ने दो-दो लाख रुपये मृतक के परिजनों को जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाने का भी ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement