आंध्र प्रदेश: नेल्लोर के सरकारी अस्पताल में 8 मरीजों की मौत, परिजन बोले- ऑक्सीजन की हुई कमी

नेल्लोर के जिला अस्पताल में 8 मरीजों की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते उनके मरीजों की जान चली गई है. घटना के बाद अस्पताल में हंगामा मच गया. वहीं हॉस्पिटल अथॉरिटी ने आरोपों से इनकार किया है. और कहा है कि मरीजों की मौत बीमारी से हुई है.

Advertisement
नेल्लोर सरकारी अस्पताल में मरीजों की मौत. नेल्लोर सरकारी अस्पताल में मरीजों की मौत.

अब्दुल बशीर

  • नेल्लोर ,
  • 22 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण आठ मरीजों की मौत हो जाने का आरोप उनके परिजनों ने लगाया है. परिजनों का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण हमारे मरीजों की जान चली गई है. जिसमें एमआईसीयू वार्ड में भर्ती छह मरीज शामिल हैं. वहीं, आरोपों को लेकर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. सभी की मौत बीमारी के चलते हुई है. 

Advertisement

दरअसल, नेल्लोर के जिला अस्पताल में 8 मरीजों की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते उनके मरीजों की जान चली गई है. घटना के बाद अस्पताल में हंगामा मच गया. वहीं हॉस्पिटल अथॉरिटी ने आरोपों से इनकार किया है. और कहा है कि मरीजों की मौत बीमारी से हुई है. अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई में कोई कमी नहीं है.

वहीं, इस मामले में सरकारी सामान्य अस्पताल के अधीक्षक ने जिला कलेक्टर को ऑक्सीजन आपूर्ति की कमी के कारण नेल्लोर अस्पताल में कथित मौतों के संबंध में एक रिपोर्ट सौंपी है. कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट में ऑक्सीजन की कमी से मौत के आरोपों को अस्पताल अधीक्षक ने नकार दिया है. उन्होंने हवाला दिया है कि दूसरे कारणों से चलते मरीजों की जान गई है.

(नोट - इस खबर में अधिक जानकारी का इंतजार है)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement