कोरोना काल की मुश्किलों से इतर इस वक्त में तमाम तरह की चुनौतियां सामने आ रही हैं. सोमवार को असम के नागौन इलाके में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.0 ही दर्ज की गई है.
जानकारी के मुताबिक, ये भूकंप के झटके सुबह करीब 7 बजकर पांच मिनट पर महसूस किए गए. अभी तक किसी बड़े जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है.
आपको बता दें कि असम वालों के लिए बीते कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहे हैं. यहां अप्रैल के आखिरी सप्ताह में पहले 6.2 की तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. जिसमें कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ था, हालांकि कई जगह मकानों में दरार जरूर आ गई थी.
इस बड़े भूकंप के बाद असम में कई छोटे आफ्टर शॉक आए, इस दौरान एक हफ्ते के भीतर धरती कई बार डोली थी. हालांकि, हर बार ये पैमाना कम ही था. अब सोमवार को फिर असम में ऐसा ही हुआ है.
aajtak.in