भाभी के प्यार में पागल हुआ देवर... Love Proposal नहीं मानने पर चाकू से किया हमला

पूर्व बर्दवान में भाभी के प्यार में पागल देवर ने प्रेम प्रस्ताव नहीं मानने पर भाभी पर चाकू से हमला कर दिया. आरोप है कि 19 साल का देवर प्रवीण वैराग्य उसके प्यार में पागल था. तीन माह पहले चुमकी ने देवर के जिद के चलते उसके खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. इसी गुस्से में प्रवीण पर भाभी को चाकू मारकर घायल कर दिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

सुजाता मेहरा

  • पूर्व बर्दवान,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान में भाभी के प्यार में पागल देवर ने प्रेम प्रस्ताव नहीं मानने पर भाभी पर चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में परिजनों ने गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

घटना पूर्व बर्दवान के कटवा थाना के पनुहाट इलाके में की है. पीड़ित चुमकी बैराग्य पनुहट इलाके के बैरागी पारा की रहने वाली है. चुमकी वैराग्य के पति नरोत्तम वैराग्य पेशे से लॉरी ड्राइवर था. चार साल पहले नरोत्तम की सड़क हादसे में मौत हो गई. परिवार में 14 साल का बेटा और सात साल की बेटी है. चुमकी ससुराल में रहकर राखी बनाती है और बेचकर परिवार चलाती है. 

ये भी पढ़ें- ठंड, रात और जंगल... देवर के प्यार में महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ की शर्मनाक हरकत

आरोप है कि 19 साल का देवर प्रवीण वैराग्य उसके प्यार में पागल था. प्रवीण के माता-पिता ने बेटे को वापस सामान्य जीवन में लाने की कोशिश की, लेकिन उससे भी कोई मदद नहीं मिली. तीन माह पहले चुमकी ने देवर के जिद के चलते उसके खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. इसी गुस्से में प्रवीण पर भाभी को चाकू मारकर घायल कर दिया. 

Advertisement

बेटे का चुमकी के साथ अवैध संबंध था- पिता 

घायल चमकी के बेटे का कहना है, प्रवीण मेरी मां को बुरी नजर से देखता था. मां नहीं मानी, तो एक दिन वह हमारे घर में घुस आया और मेरी मां को पीटा. मां ने थाने में भी शिकायत की. इसके बाद कुछ समय तक जमानत पर बाहर रहे. मगर, बार-बार केस वापस लेने की धमकी दे रहा था. वहीं, आरोपी युवक के पिता का दावा है कि उसके बेटे का चुमकी के साथ अवैध संबंध था. 

14 दिन की हिरासत में भेजा जेल

वहीं, जांच अधिकारियों ने अस्पताल जाकर घायल चुमकी का बयान लिया. शुक्रवार की घटना के बाद से प्रवीण फरार था. हालांकि, कटवा थाना पुलिस ने उसे पनुहाट बाजार इलाके से गिरफ्तार कर लिया. जब आरोपी को कटोवा उप-विभागीय अदालत में पेश किया गया, तो न्यायाधीश ने उसे 14 दिन की हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement