दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का कहर आज भी जारी है. कल दिल्ली-एनसीआर में मौसम का सबसे ठंडा दिन था. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी ठंड की स्थिति वैसी ही बनी रहेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और 7 डिग्री के आस-पास बना रहने का अनुमान है. इसके साथ ही उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के सियाना, संभल, जहांगीराबाद, खुर्जा, अतरौली, अलीगढ़ के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम या तीव्रता की बारिश से आसार जताए हैं. इसके साथ ही राजस्थान के भरतपुर के आस-पास के इलाकों में भी हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
दिल्ली का मौसम
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में आज हल्की बारिश के आसार हैं लेकिन ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, जनवरी 2024 के पहले 8 दिनों के दौरान दिन और रात के तापमान में भारी उतार-चढ़ाव हुआ है. कल यानी सोमवार सुबह सबसे कम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, इस सीजन में 05 जनवरी सफदरजंग वेधशाला द्वारा दर्ज किया गया अब तक का एकमात्र कोल्ड है. लेकिन आने वाले दिनों में और कोल्ड डे की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना
दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज अच्छी बारिश के आसार हैं. इसमें आगरा, अलीगढ़, भदोही समेत कई इलाके शामिल हैं. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर कोल्ड डे
उत्तरी मैदानी इलाकों में शुष्क मौसम की स्थिति जारी है. पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. इन दोनों राज्यों के बड़े हिस्से में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई और अंधड़ की स्थिति पैदा हो गई. यहां कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य 5-6 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.
पहाड़ों पर सूखी ठंड
इसके अलावा पहाड़ों पर भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है. हिमाचल के लाहौल स्पीति में तापमान शून्य से 15 डिग्री नीचे तक जा रहा है. कड़ाके की ठंड में नदी नाले जमने लगे हैं और पीने के पानी की दिक्कत हो गई है. माइनस में तापमान के चलते पूरी सड़क बर्फ से शीशे की तरह जम जाती है. यहां बर्फबारी नहीं हो रही है. इस तरह के मौसम को स्थानीय लोग सूखी ठंड कहते हैं.
aajtak.in