दिल्ली में घने कोहरे के साथ होगी नए साल की शुरुआत, ठंड भी बढ़ने की संभावना, IMD ने दी ये चेतावनी

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में 31 दिसंबर को ठंड का सितम जारी रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 1 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की संभावना है.

Advertisement
Delhi Weather Delhi Weather

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस बार न्यू ईयर ईव पर सर्द हवाएं चलने की संभावना है. दिल्ली और आस-पास के इलाकों में नए साल के आगमन के साथ ही घने से बहुत घना कोहरे छाए रहने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी और दिन के तापमान पर काफी असर पड़ेगा. वहीं, 1 जनवरी को ठंड का प्रकोप भी बढ़ने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, खुले में ठंड और तेज हवाएं असहनीय हो सकती हैं. वहीं, देर रात कोहरा और धुंध छाने की संभावना है. ऐसे में सलाह है कि नए साल का जश्न मनाते समय सावधानी बरतें.

Advertisement

दिल्ली का न्यूनतम तापमान

कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान
30 दिसंबर से दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ इलाकों के तापमान में गिरावट आने के साथ सर्दी बढ़ गई है.  पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 1 जनवरी को शीतलहर जारी रहेगी. 31 दिसंबर को ओडिशा, असम, मेघालय और पूर्वोत्तर राज्यों सहित विभिन्न क्षेत्रों में देर रात या सुबह के समय कोहरा बना रहने की संभावना है, जो 1 जनवरी तक पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ तक फैल सकता है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम क्षेत्रों जैसे स्थानों पर 1 जनवरी तक और हिमाचल प्रदेश में 2 जनवरी तक कोहरा छाया रहेगा.

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव और ठंडी हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पहले ही पहाड़ी क्षेत्रों से गुजर चुका है.  27 दिसंबर को मैदानी इलाकों में भारी सर्दी की बारिश हुई, जिसका असर 28 दिसंबर को भी देखा गया. वहीं, अब एक और पश्चिमी विक्षोभ की जोड़ी जल्द ही आने की संभावना है. 1 से 5 जनवरी 2025 तक पहाड़ी राज्यों में मौसम गतिविधियां जारी रहेंगी और यह अगले हफ्ते तक बढ़ सकती हैं. हालांकि, यह बारिश और बर्फबारी पहाड़ी क्षेत्रों तक ही सीमित रहेगी और मैदानी इलाकों पर इसका असर नहीं होगा. जिस कारण दिल्ली में भी शुष्क और ठंडा सप्ताह रहेगा.

Advertisement

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 24 घंटे के बाद पश्चिमी हिमालय में छिटपुट हल्की बारिश संभव है. 1 जनवरी से गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement