रेलवे ने दी राहत, दिल्ली में आज रात 9 बजे तक ट्रेन छूटने पर रिफंड होगा पैसा

किसानों के आज के प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि जिनकी भी ट्रेन आज रात 9 बजे तक दिल्ली से थी वो रिफंड के लिए अप्लाई कर दें. रेलवे ने ये निर्देश दिल्ली के सभी स्टेशनों के लिए जारी कर दिया है.

Advertisement
किसानों के प्रदर्शन की वजह से कई यात्रियों को स्टेशन पहुंचने में हुई दिक्कत (सांकेतिक-पीटीआई) किसानों के प्रदर्शन की वजह से कई यात्रियों को स्टेशन पहुंचने में हुई दिक्कत (सांकेतिक-पीटीआई)

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST
  • किसान आंदोलन की वजह से यात्रियों को हुई दिक्कत
  • आज रात 9 बजे तक ट्रेन छूटने पर यात्री करें आवेदनः रेलवे
  • गणतंत्र दिवस पर किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आज मंगलवार को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद भारतीय रेलवे ने अहम फैसला लिया है. रेलवे ने उन सभी लोगों के टिकट का पूरा पैसा वापस करने का निर्णय लिया है, जिन्हें दिल्ली से ट्रेन पकड़ना था, लेकिन वो समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सके. रेलवे की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि जिनकी भी ट्रेन आज रात 9 बजे तक दिल्ली से थी वो रिफंड के लिए अप्लाई कर दें.

Advertisement

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि किसान आंदोलन के कारण रुट में बदलाव किए जाने की वजह से जो यात्री दिल्ली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले स्टेशनों से ट्रेनों को पकड़ने में नाकाम रहे हैं, उनसे निवेदन है कि ई-टिकट लेने वाले टीडीआर और ई-टीडीआर के माध्यम से आज मंगलवार रात 9 बजे तक ट्रेन छूटने वाले यात्री आवेदन कर दें.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज किसानों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान कई जगहों पर प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. साथ ही हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी किसान निर्धारित रूटों पर जाने के बजाए ऐतिहासिक लाल किला और आईटीओ में जबरन प्रवेश कर गए. इन लोगों को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों को लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा.

प्रदर्शनकारियों ने किया जमकर हंगामा

Advertisement

बड़ी संख्या में दिल्ली में घुसे प्रदर्शनकारियों ने आज जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन की वजह से आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि प्रदर्शनकारियों के ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए पहले से रूट तय कर दिए गए थे लेकिन प्रदर्शनकारी ने इसका पालन नहीं किया और पूरी राजधानी को अस्त-व्यस्त कर दिया.

देखें: आजतक LIVE TV

ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा समेत कई राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की. किसान मोर्चा ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि इससे हमारा आंदोलन कमजोर होगा. हमारे सभी प्रयासों के बावजूद, कुछ लोगों और संगठनों ने नियमों की उल्लंघना की और निंदनीय गतिविधियों में लिप्त हुए हैं. असामाजिक तत्वों ने शांतिपूर्ण आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की है. हमने हमेशा माना है कि शांति हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और किसी भी हिंसक गतिविधि से आंदोलन को नुकसान पहुंचेगा.

किसान मोर्चा के अलावा राजनीतिक दलों ने भी हिंसा की निंदा की है. राहुल गांधी ने कहा कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है, चोट किसी को भी लगे, नुकसान हमारे देश का ही होगा. देशहित के लिए कृषि-विरोधी कानून वापस लो! शिवसेना नेता संजय राउत ने भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगें माननी चाहिए. दिल्ली में जो हुआ वो राष्ट्रीय शर्म का विषय है. पूरी दुनिया ने वो देखा जो कभी नहीं हुआ. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement