गर्मी से बेहाल दिल्ली-एनसीआर को बारिश ने दी राहत, कई इलाकों में झमाझम बरसे बादल

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. बारिश की वजह से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सुहानी हवाएं चलने की वजह से लोग मौसम खुशनुमा हो गया है.

Advertisement
बारिश से बदला दिल्ली-एनसीआर का मौसम (फोटो क्रेडिट - पीटीआई) बारिश से बदला दिल्ली-एनसीआर का मौसम (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

Delhi-NCR Rain Today: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए शनिवार की शाम राहत भरी रही. अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज हवाएं चलने लगीं. मौसम के करवट लेने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. राजधानी समेत एनसीआर के कई इलाकों में बादल बरसे और झमाझम बारिश हुई. 

समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया एक्स पर दिल्ली के साउथ-वेस्ट इलाके का वीडियो शेयर किया है. वीडियो आरके पुरम का है, जिसमें दिख रहा है कि तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.

Advertisement

दिल्ली में मानसून ने दस्तक देने वाली है. आने वाले दिनों में बादल जमकर बरसेंगे और लोगों के लिए राहत के पल आएंगे. हालांकि, दिल्ली के लोगों को अभी मानसून के लिए इंतजार करना होगा. 

दिल्ली से सटे इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है. नोएडा, फरीदाबाद, पलवल, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, पानीपत, भिवानी, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, बिजनौर, मुजप्फरनगर और गुरुग्राम में हल्की बारिश हुई है. बारिश की वजह से विजिबिलिटी और वायु गुणवत्ता अच्छी हुई है. 

दक्षिणी दिल्ली के बसंत कुंज और छतरपुर के इलाके से भी बारिश की तस्वीर आई है. तस्वीरों में नजर आ रहा है कि इन दो इलाके में तेज बारिश हो रही है और साथ में तेज हवाएं भी चल रही हैं. बारिश की वजह से 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आई है. 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मानसून 30 जून से पहले 22 जून तक दिल्ली में प्रवेश कर जाएगा. 

Advertisement

आईएमडी के शाम 4 बजकर 30 मिनट के बुलेटिन के अनुसार, शाम 4 बजकर 30 मिनट से शाम 6 बजकर 30 मिनट तक नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश, तूफ़ान और बिजली चमकने के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा हवाएं चलेंगी. 

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में इसी समय काल के दौरान हल्की बारिश, तूफान के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा हवाएं चलेंगी. साउथ-वेस्ट और साउथ-ईस्ट दिल्ली के मौसम को लेकर आईएमडी ने यही पूर्वानुमान जारी किया है.

इनपुट: कुमार कुणाल और अमरदीप कुमार

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement