अब दिल्ली में बरसेंगे बादल! पंजाब-राजस्थान समेत इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट

दिल्ली में कल बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है. वहीं, 22 जनवरी को राजस्थान के 6 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है.

Advertisement
दिल्ली में कल होगी बारिश. (Photo: PTI) दिल्ली में कल होगी बारिश. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

दिल्ली समेत भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 22 और 23 जनवरी 2026 को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गरज के साथ ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. 22 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है.

Advertisement

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ को लेकर राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया है. एक शक्तिशाली वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से 22 जनवरी को 6 जिलों और 23 जनवरी को लगभग 10 जिलों में आंधी, बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है.

यह भी पढ़ें: तेज हवाएं, "Weather Live Updates: तेज हवाएं, गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि... दिल्ली-पंजाब समेत कई राज्यों में बदलेगा मौसम, IMD की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, इस सिस्टम का सबसे अधिक असर बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में देखने को मिलेगा, जबकि पहले दिन जोधपुर संभाग के कुछ जिलों पर भी इसका प्रभाव रह सकता है. जयपुर में बीते 24 घंटों के दौरान हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई.  22 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी में येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

दोपहर से छाएंगे दिल्ली में बादल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, 22 जनवरी की दोपहर से दिल्ली में बादल छाने लगेंगे, जो रात तक और घने हो जाएंगे. 23 जनवरी 2026 को राजधानी में बारिश की शुरुआत होगी. दिन और रात के दौरान रुक-रुक कर बारिश के साथ गरज-बौछारें देखने को मिल सकती हैं.

इसके बाद 24 जनवरी की सुबह तक बारिश थम सकती है, लेकिन आसमान में बादल बने रहेंगे. 25 और 26 जनवरी को मौसम में सुधार दिखने की संभावना है, हालांकि इसके बाद भी दिल्ली में बारिश की स्थिति बन सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement