राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों की जहरीली हवा ने दमा और सांस के मरीजों की टेंशन बढ़ा दी है. लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, गले में खराश की समस्या महसूस हो रही है. दिवाली से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. नई दिल्ली के अशोक विहार इलाके में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल रात करीब 1 बजे 999 दर्ज किया गया. बाकी इलाकों में भी प्रदूषण से हालात बदतर होते जा रहे हैं.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में प्रदूषण से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. पर्यावरण विशषज्ञों के मुताबिक, प्रदूषण से निपटने के लिए सरकारी उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के सभी इलाकों में सुबह के समय आसमान में धुंध और स्मॉग की चादर है. जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम है. वहीं, लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति बेहद भयावह हो सकती है. ऐसे सरकार को इमरजेंसी जैसी स्थिति समझकर तुरंत एक्शन में आना होगा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज, 5 नवंबर को सुबह 7 बजे 400 के पार दर्ज किया गया, जो कि गंभीर कैटेगरी में आता है.
बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.
आइए जानते हैं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स.
| इलाके का नाम | एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI |
| अलीपुर | 464 |
| आया नगर | 464 |
| द्वारका सेक्टर-8 | 486 |
| जहांगीरपुरी | 463 |
| IGI एयरपोर्ट | 480 |
| लोधी रोड | 430 |
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए सरकार की ओर से कई एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन प्रदूषण की स्थिति में सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है. दरअसल, हवाओं की धीमी रफ्तार, हवा में अधिक नमी की वजह से इस समय प्रदूषण बढ़ रहा है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
IMD के मुताबिक, दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से शुष्क मौसम की स्थिति देखी जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. वहीं, हवाओं की रफ्तार भी तेज नहीं हो रही है, यही कारण है कि प्रदूषण उच्च स्तर पर बना हुआ है.
aajtak.in