दिल्ली मेट्रो के रास्ते में आने वाले पेड़ काटे जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट ने शर्त के साथ दी अनुमति

DMRC की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को यह भरोसा दिलाया कि डीएमआरसी सीईसी द्वारा लगाई गई शर्तों का सख्ती से पालन करेगा.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

दिल्ली मेट्रो को इंद्रलोक कॉरिडोर और लाजपतनगर साकेत कॉरिडोर के लिए सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ पेड़ों की कटाई की इजाजत दे दी है. अदालत ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के निर्माण में आ रही बाधाएं दूर करने के लिए दाखिल दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी DMRC की अर्जी सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए आदेश जारी किया.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि CEC यानी सेंट्रल इम्पॉवरमेंट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर इजाजत दी गई है. सीईसी ने अपनी रिपोर्ट में सख्त शर्तों के साथ वृक्षों की कटाई की योजना को मंजूरी देने का सुझाव दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL मैचों को लेकर दिल्ली मेट्रो का बड़ा फैसला, सभी लाइन पर बढ़ेगा आखिरी ट्रेन का समय

'पौधे लगाकर भरपाई की जाएगी...'

DMRC की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को यह भरोसा दिलाया कि डीएमआरसी सीईसी द्वारा लगाई गई शर्तों का सख्ती से पालन करेगा. शर्तों के मुताबिक, काटे जाने वाले पेड़ों के मुकाबले कई गुणात्मक पौधे लगाकर उनकी भरपाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement