दिल्ली: LNJP हॉस्पिटल के कर्मचारी पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, लड़का और लड़की एक-दूसरे को पहले से जानते थे. करीब 6 महीने से एक दूसरे को दोनों जानते हैं. कॉल डीटेल से भी जानकारी मिली है कि दोनों के बीच बातचीत होती थी.

Advertisement
LNJP हॉस्पिटल के कर्मचारी पर रेप का आरोप LNJP हॉस्पिटल के कर्मचारी पर रेप का आरोप

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के एलएनजेपी हॉस्पिटल के एक टेक्निशियन पर रेप के आरोप लगे हैं. बीएससी की एक छात्रा ने टेक्निशियन पर आरोप लगाया है कि उसके साथ हॉस्पिटल के वॉशरूम में रेप किया गया. जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

जानकारी के मुताबिक, लड़का और लड़की एक-दूसरे को पहले से जानते थे. करीब 6 महीने से एक दूसरे को दोनों जानते हैं. कॉल डीटेल से भी जानकारी मिली है कि दोनों के बीच बातचीत होती थी. दोनों के बीच मैसेज से पता लगा है कि लड़के ने लड़की से शादीशुदा होने की बात छिपाई थी.

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में क्राइम का आंकड़ा 

दिल्ली पुलिस ने क्राइम रेट (Crime Rate) को लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024 में राजधानी में हत्या, लूट, रेप और छेड़छाड़ के मामलों में कमी दर्ज की गई है. इन आंकड़ों के जरिए पुलिस का दावा है कि कानून व्यवस्था में सुधार हो रहा है, इसी के साथ पुलिस की पहल का सकारात्मक असर हो रहा है.

आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 में जहां हत्या के 506 मामले दर्ज हुए थे, वहीं साल 2024 में यह संख्या घटकर 504 हो गई. इसी तरह लूटपाट के मामलों में भी गिरावट देखी गई. साल 2023 में लूट के 1654 मामले दर्ज हुए थे, जो 2024 में घटकर 1510 रह गए.

महिलाओं के खिलाफ अपराधों में भी कमी का रुझान नजर आया है. छेड़छाड़ के मामलों में साल 2023 में 2345 शिकायतें दर्ज हुई थीं, जबकि 2024 में यह संख्या घटकर 2037 रह गई. बलात्कार के मामलों में भी मामूली कमी आई है. साल 2023 में बलात्कार के 2141 मामले दर्ज किए गए थे, जो 2024 में घटकर 2076 पर आ गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Shinzo Abe News: सबसे कम क्राइम रेट वाले जापान में ऐसी वारदात! समझें आबे पर हमले से क्यों हैरान दुनिया

दिल्ली पुलिस ने अपराध की रोकथाम के लिए कई उपाय किए हैं, जिनमें निगरानी तंत्र को मजबूत बनाना, संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाना और महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय करना शामिल है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन सकारात्मक बदलावों के बावजूद कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे. जनता को सुरक्षित माहौल देना पुलिस की प्राथमिकता है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि अपराध दर में कमी के बावजूद जमीनी स्तर पर सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की जरूरत है, ताकि राजधानी को अपराध मुक्त बनाया जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement