उड़ानों पर फॉग'ब्रेक'... दिल्ली एयरपोर्ट से 22 फ्लाइट्स कैंसिल, दर्जनों लेट

घने कोहरे का असर यात्राओं पर साफ दिखाई दे रहा है. कई इलाकों में लोगों को कोहरे के कारण सड़क यातायात में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं फ्लाइट ऑपरेशंस पर भी इसका असर देखा जा सकता है. लगातार कम विजिबिलिटी के कारण कई उड़ानें कैंसिल की जा रही हैं और यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Advertisement
फ्लाइट्स पर भी घने कोहरे का असर हो रहा है. (Photo:  PTI) फ्लाइट्स पर भी घने कोहरे का असर हो रहा है. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

घने कोहरे के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है. इसका असर सड़क, रेल और हवाई सेवाओं पर भी देखा जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर आज भी घने कोहरे की चपेट में है, जिससे विजिबिलिटी और फ्लाइट ऑपरेशंस पर बड़ा असर दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों से फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं.

दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से सलाह दी है कि ताजा जानकारी के लिए एयरलाइंस से संपर्क में रहें. कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक गिर गई है, एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां हेडलाइट्स ऑन करके चलती दिख रही हैं. कई इलाकों में सड़क मार्ग से ही यातायात करने में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में बना हुआ है. 

22 उड़ानें कैंसिल

एयरपोर्ट अथॉरिटीज के अनुसार, अब तक दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 22 फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं, जिनमें 11 डिपार्चर और 11 अराइवल शामिल हैं. दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण फ्लाइट ऑपरेशंस कई दिनों से प्रभावित हो रहे हैं. घने कोहरे से विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई, जिस पर गंभीर वायु प्रदूषण ने और ज्यादा असर डाला है.

IndiGo  की रफ्तार पर असर 
IndiGo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फ्लाइट्स में देरी की जानकारी दी है. रांची, पटना और वाराणसी में कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट्स के समय पर असर पड़ सकता है. IndiGo  ने बताया कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर बनी हुई है. यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उड़ान की स्थिति वेबसाइट या ऐप पर देखने की सलाह दी गई है.

Advertisement

वहीं, गोरखपुर और पूर्वी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी कोहरे के कारण विजिबिलिटी प्रभावित हो रही है, जिससे फिलहाल उड़ानों की आवाजाही धीमी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement