सड़क दुर्घटना में मारे गए दिग्गज कारोबारी और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार मंगलवार को मुंबई में किया गया. मिस्त्री का अंतिम संस्कार वर्ली क्रिमेटोरियम में हुआ. 2015 में जब से वर्ली क्रिमेटोरियम खुला है, तभी से मुंबई के ज्यादातर पारसी मृतकों को पारंपरिक तरीके से टावर्स ऑफ साइलेंस पर रखकर गिद्धों द्वारा खाए जाने के बजाय उनका अंतिम संस्कार करने का विकल्प चुन रहे हैं.
साइरस मिस्त्री की तेज रफ्तार मर्सिडीज बेंज रविवार को डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसमें मिस्त्री और एक अन्य की मौत हो गई थी. वह कार में पिछली सीट पर बैठे थे. पुलिस अधिकारी का कहना है कि जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज की एक टीम ने सोमवार को मुंबई से लगभग 100 किलोमीटर दूर दुर्घटना स्थल का दौरा किया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दुर्घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची मर्सिडीज बेंज की टीम ने कार के डेटा को इकट्ठा किया. इस डेटा को अब एनालिसिस के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद इस जानकारी को पुलिस के साथ साझा किया जाएगा.
कोंकण रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय मोहिते ने बताया कि कार के टायर का दबाव और ब्रेक फ्लूड लेवल जैसे कार के अन्य विवरणों की जांच की जाएगी ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके.
इस दुर्घटना में दो लोग जिंदा बच गए, जो गंभीर रूप से घायल हैं. इनमें से एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनाहिता पंडोले और दूसरे उनके पति डेरियस पंडोले हैं. घटना के समय अनाहिता कार चला रही थीं. दोनों को रविवार को दुर्घटना के तुरंत बाद गुजरात के वापी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें सोमवार सुबह मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल के एक अधिकारी का कहना है कि अनाहिता की स्थिति में थोड़ा सुधार होने के बाद उनकी सर्जरी की जाएगी. उनके पति को भी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है.
डॉक्टर का कहना है कि अनाहिता पंडोले को हिप फ्रैक्चर हुआ है जबकि उनके पति डेरियस का जबड़ा टूट गया है.
बता दें कि साइरस मिस्त्री मर्सिडीज कार से गुजरात से मुंबई आ रहे थे. इस कार में चार लोग सवार थे. अनाहिता कार चला रही थी, उनके बाजू में उनके पति डेरियस बैठे थे. वहीं, साइरस और जहांगीर पिछली सीट पर बैठे थे. अनाहिता ने एक कार को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिस वजह से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. इस घटना में साइरस और जहांगीर की मौत हो गई. जहांगीर दरअसल डेरियस के भाई थे.
पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला कि साइरस और जहांगीर ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी. प्रथम दृष्टया जिस समय यह दुर्घटना हुई, मर्सिडीज बहुत ही तेज रफ्तार से दौड़ रही थी.
कोंकण रेंज के आईजी संजय मोहिते ने कहा कि पुलिस कार के ब्रेक फ्लूड लेवल की जांच करेगी. मोहिते ने बताया, हम ब्रेक की कंडीशन के संदर्भ में मर्सिडीज बेंज के पैरामीटर्स की जांच करेंगे. एक अत्याधुनिक वाहन मे टायरों का दबाव, ब्रेक फ्लूड का स्तर आदि की जानकारी का पता आसानी से चल जाता है. वाहन को देखकर लगता है कि इसकी रफ्तार बहुत अधिक थी.
साइरस के परिवार में उनकी पत्नी रोहिका, बेटे फिरोज और जहान, मां पात्सी मिस्त्री, बहनें लैला रुस्तम जहांगीर और अल्लू नोएल टाटा और भाई शपूर मिस्त्री हैं.
साइरस का जन्म चार जुलाई 1968 में हुआ था. उन्होंने लंदन के इम्पीरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री और बाद में लंदन बिजनेस स्कूल से पोस्ट ग्रैजुएशन किया था. वह निदेशक के तौर पर 1991 में पारिवारिक कारोबार से जुड़ गए थे.
बयान में कहा गया कि साइरस को सीपीएम के नाम से भी जाना जाता था. उन्हें पढ़ने का बहुत शौक था. सफलता का स्वाद चखने के बावजूद उनकी जिंदगी काफी लो-प्रोफाइल रही. वह ईमानदार और कारोबारी लेनदेन के मामले में बहुत पारदर्शिता बरतते थे.
aajtak.in