राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान मोती राम जाट को जासूसी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है. जवान पर आरोप है कि वह साल 2023 में पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIO) के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था. NIA ने खुलासा किया है कि मोती राम जाट विभिन्न माध्यमों से पीआईओ से धन भी प्राप्त कर रहा था.
NIA के अनुसार, मोती राम जाट ने 2023 से लगातार जासूसी गतिविधियों को अंजाम दिया और संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों तक पहुंचाई.
6 जून तक NIA की हिरासत में आरोपी
जांच में ये भी सामने आया कि उसे इस काम के लिए उसे विभिन्न चैनलों के माध्यम से पैसे मिल रहे थे. एनआईए ने मोती राम को दिल्ली से गिरफ्तार किया और वर्तमान में उससे पूछताछ जारी है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी को 6 जून तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके.
CRPF ने जवान को किया बर्खास्त
CRPF ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय में सीआरपीएफ कर्मियों की सोशल मीडिया गतिविधियों की बारीकी से निगरानी के दौरान, एक व्यक्ति को स्थापित नियमों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाया गया. इस व्यक्ति को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को आगे की जांच के लिए सौंप दिया गया है. साथ ही भारत के संविधान और CRPF नियमों के प्रावधानों के तहत, उक्त व्यक्ति को 21 मई 2025 से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
aajtak.in