मंदिर में धार्मिक आयोजन के दौरान हादसा, क्रेन पलटने से 3 की मौत, सामने आया VIDEO

अरक्कोणम शहर के नेमिली स्थित मंडियम्मन मंदिर में मायिलेरु त्योहार के दौरान क्रेन पलट गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को उपचार के लिए अरक्कोणम और तिरुवल्लूर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
क्रेन पर लटके थे लोग क्रेन पर लटके थे लोग

प्रमोद माधव

  • रानीकोट,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

तमिलनाडु के अरक्कोणम शहर में बड़ा हादसा हुआ है. रानीकोट जिले के अरक्कोणम स्थित नेमिली के मंडियाम्मन मंदिर में एक त्योहार के दौरान एक क्रेन पलट गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए अक्कोणम और तिरुवल्लूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक रानीकोट जिले के अरक्कोणम क्षेत्र स्थित नेमिली के मंडियम्मन मंदिर पर इलाके के कई गांवों के लोग जुटे थे. अरक्कोणम के मंडियम्मन मंदिर में त्योहार का आयोजन चल रहा था. मायिलेरु नामक त्योहार को लेकर रौनक थी और मंडियाम्मन मंदिर पर लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. मेले जैसा नजारा था.

लोग परंपरा के मुताबिक क्रेन से लटक कर लोग माला डालने का प्रयास कर रहे थे. मुथू कुमार, बूपालन और जोति बाबू भी एक क्रेन से लटक कर माला डालने की कोशिश कर रहे थे. तीनों क्रेन से लटक कर माला डालने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच अचानक वह क्रेन असंतुलित हो गई जिस पर माला डालने के लिए तीनों लटके हुए थे.

क्रेन के असंतुलित होकर पलटने का वीडियो भी सामने आया है. क्रेन के पलटते ही मौके पर भगदड़ मच गई. कई लोग भाग कर क्रेन से दूर हटने में सफल रहे जबकि 10 लोग क्रेन के नीचे आ गए. क्रेन के पलटने के बाद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को वहां से निकाला. लोगों ने सभी को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

चिकित्सकों ने क्रेन पर लटके तीनों लोग- मुथू कुमार, बूपालन और जोति बाबू को मृत घोषित कर दिया. अन्य 10 घायलों का उपचार चल रहा है. बताया जाता है कि 10 घायलों का उपचार अरक्कोणम और तिरुवल्लूर के सरकारी अस्पतालों में चल रहा है. हादसे की सूचना पाकर नेमिली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. नेमिली पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement