दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया. बैठक में एनडीए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का औपचारिक परिचय कराया गया. प्रधानमंत्री ने उन्हें सम्मानित भी किया. संसद के लाइब्रेरी बिल्डिंग में आयोजित इस बैठक में सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए और सांसदों से मुलाकात की.
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के बारे में कहा कि वह ओबीसी समाज से आने वाले जमीनी नेता हैं, बेहद सहज स्वभाव के हैं और राजनीति को खेल की तरह नहीं लेते.
यह भी पढ़ें: मोदी का तीसरा कार्यकाल कैसे बन गया बीजेपी-संघ के रिश्तों का स्वर्णकाल
पीएम मोदी ने नेहरू पर बोला हमला
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडस वॉटर ट्रीटी (सिंधु जल समझौता) पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पहले देश का बंटवारा किया और फिर पानी का भी बंटवारा कर दिया.
यह भी पढ़ें: काशी-तमिल संगमम से सीपी राधाकृष्णन तक, कितनी असरदार रही है मोदी की तमिलनाडु-साधना?
नेहरू के फैसले को पीएम मोदी ने बताया किसान विरोध
पीएम मोदी ने कहा, "सिंधु जल समझौते के तहत 80 फीसदी जल पाकिस्तान को सौंप दिया गया. बाद में नेहरू ने अपने सचिव के माध्यम से यह गलती स्वीकार करते हुए कहा था कि इसका कोई फायदा नहीं हुआ. यह समझौता पूरी तरह किसान विरोधी था."
विपक्ष से सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों से अपील की है कि वे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करें, ताकि उपराष्ट्रपति का चुनाव आम सहमति से हो सके. पीएम मोदी ने कहा कि राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए एक बहुत अच्छा नाम हैं. उन्होंने कहा, "उनका जीवन पूरी तरह विवादों से रहित रहा है. वे बेहद सरल और सहज व्यक्ति हैं. सभी को मानना होगा कि वे इस पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं."
पीएम मोदी ने विपक्ष के नेताओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि सभी दल मिलकर सर्वसम्मति से समर्थन दें. प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार विपक्षी नेताओं से बातचीत कर रहे हैं ताकि इस मुद्दे पर सहमति बनाई जा सके.
पीयूष मिश्रा