Vaccination Registration: केंद्र सरकार ने देश में 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के मुताबिक, 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) शुरू हो रहा है.
12 साल के बच्चों को कौन सी वैक्सीन लगेगी?
सरकार के मुताबिक, 12 से 14 साल के बच्चों को 16 मार्च 2022 से कोरोना वैक्सीन लगेगी. इस आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन कोर्बीवैक्स (Corbevax) लगाई जाएगी.
वैक्सीनेशन के लिए कहां और कैसे होगा पंजीकरण?
12 से 14 साल की उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए भी रजिस्ट्रेशन की वही प्रक्रिया होगी. इसके लिए कोविन पोर्टल cowin gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए मोबाइल नंबर की जरूरत होगी. नंबर डालने के बाद फोन पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा. वैक्सीनेशन के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. बता दें कि अभी 12 साल के बच्चों के लिए बुकिंग का ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन जल्द ही यह सुविधा अपडेट हो जाएगी.
बता दें कि अभी 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों का रजिस्ट्रेशन ऑन-स्पॉट भी हो रहा है. यही सुविधा 12 से 14 साल आयु वर्ग के लिए भी रहेगी. वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी के लिए आप कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु की मदद ले सकते हैं. भारत में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान पूरी तरह से फ्री है, इसलिए 12 से 14 आयुवर्ग के लिए भी कोई पैसा नहीं देना है.
बता दें कि Cowin पॉर्टल पर फिलहाल 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है लेकिन 16 मार्च से 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों को टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा.
3 जनवरी 2022 से शुरू हुए बच्चों के फेज में 15 से 18 आयुवर्ग को केवल भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जा रही है. जबकि 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों को हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन कोर्बीवैक्स (Corbevax) लगाई जाएगी.
aajtak.in