Coronavirus in India: देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. केरल राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. देश भर के सबसे अधिक केस इस दक्षिणी राज्य से ही सामने आ रहे हैं. हालांकि, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु के आंकड़े भी टेंशन बढ़ा रहे हैं. इस बीच बीते एक सप्ताह में देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या यानी राष्ट्रीय रिकवरी दर (Recovery Rate) में भी गिरावट आई है. बीते एक दिन की बात करें तो देश में कोरोना के 4,367 एक्टिव केस बढ़े हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज (रविवार) यानी 05 सितंबर 2021 की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 42,766 नए केस सामने आए हैं, जो कल यानी 04 सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों की तुलना में 0.3% अधिक हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,29,88,673 पहुंच गया है. वहीं, बीते एक दिन में 308 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,10,048 पहुंच गई है. जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.24 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.42% है. देखें कोरोना के ताजा आंकड़े....
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 राज्यों से कोरोना के 88.56% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 69.41% नए केस हैं. इन 5 राज्यों में सबसे अधिक केस
| राज्य का नाम | नए मामलों की संख्या |
| केरल | 29,682 |
| महाराष्ट्र | 4,130 |
| तमिलनाडु | 1,575 |
| आंध्र प्रदेश | 1,502 |
| कर्नाटक | 983 |
वहीं, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से 308 मरीजों की जान गई है. जिसमें सबसे अधिक केरल में 142 कोविड मरीजों की मौत हुई तो वहीं, महाराष्ट्र में एक दिन में 64 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है. भारत में अब कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 97.42% है.
दिल्ली में 0.08% पहुंची कोरोना संक्रमण दर
दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोविड-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, संक्रमण के 55 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण दर 0.08 फीसदी दर्ज की गई है. शहर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से यह 23वां दिन है, जब संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.
aajtak.in