Coronavirus in India Latest Updates: भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब ढाई लाख से कम है. देश में बीते सप्ताह से कोरोना के 20 हजार से नीचे नए केस सामने आने के साथ रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,833 नए मरीजों की पुष्टि होने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,38,71,881 पहुंच गई है.
हालांकि, नए मामले मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों की तुलना में 2.7 फीसदी अधिक हैं. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,46,687 रह गई है, जो 203 दिन में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (बुधवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 278 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,49,538 हो गई है. देश लगातार 12 दिनों से संक्रमण के 30 हजार से कम ही नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में अभी 2,46,687 एक्टिव मरीज हैं, जो कुल मामलों का 0.73 प्रतिशत है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या में कुल 6,215 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, कोविड मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) 97.94 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. बता दें कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 92 करोड़ से ज्यादा खुराक लोगों को दी जा चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 राज्यों से कोरोना के 83.5% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 51.69% नए केस हैं. केरल में 9,735 और महाराष्ट्र में 2,401 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मिजोरम में 1,471 और तमिलनाडु में 1,449 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.
दिल्ली में 0.05% संक्रमण दर
दिल्ली में कोरोना बीते दिन संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए हैं, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अक्टूबर में संक्रमण से सिर्फ एक कोविड मरीज की मौत हुई है. जबकि पिछले महीने पांच लोगों की जान गई थी. नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 14,39,027 हो गई है. इनमें से 14.13 लाख मरीज कोविड संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं. वहीं, मृतकों की कुल संख्या 25,088 और एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 349 है.
aajtak.in