पटना AIIMS में गजब ट्रेंड! अट्रैक्टिव दिखने की चाह में नाक, गाल और ब्रेस्ट की प्लास्टिक सर्जरी की बढ़ी होड़

पूरे भारत में युवाओं में कॉस्मेटिक सर्जरी का चलन तेजी से बढ़ रहा है. पटना AIIMS के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा सिंह ने बताया कि पटना एम्स में पिछले कुछ सालों में कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने वाले मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. पुरुष हों या महिलाएं, दोनों ही इस तरह की सर्जरी के लिए आ रहे हैं.

Advertisement
युवक-युवतियों में बढ़ा कॉस्मेटिक सर्जरी का चलन. (सांकेतिक फोटो. फोटो सोर्स@Meta AI) युवक-युवतियों में बढ़ा कॉस्मेटिक सर्जरी का चलन. (सांकेतिक फोटो. फोटो सोर्स@Meta AI)

aajtak.in

  • पटना,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

सुंदर और अट्रैक्टिव दिखने का चाह में कई युवा नाक, होंठ, गाल और ब्रेस्ट की प्लास्टिक सर्जरी करा रहे हैं. पटना एम्स (AIIMS) में इस तरह की सर्जरी करवाने वाले युवक-युवतियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, जहां पहले एक महीने में महज 4-5 मरीज सर्जरी के लिए पहुंचते थे, लेकिन अब हर महीने 20-25 युवा नाक और ब्रेस्ट सर्जरी के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. 

Advertisement

इसके अलावा गायनेकोमैस्टिया (पुरुषों में असामान्य रूप से ब्रेस्ट का बढ़ना) की सर्जरी के लिए भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पहले ये सर्जरी 20 साल से अधिक उम्र के युवक करवाते थे, लेकिन अब किशोर भी इस समस्या के समाधान के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं.

'कॉस्मेटिक सर्जरी का बढ़ रहा है चलन'

पटना AIIMS के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा सिंह ने बताया कि पूरे भारत में कॉस्मेटिक सर्जरी (जिसे आम भाषा में लोग स्टैटिक सर्जरी भी कहते हैं) का चलन तेजी से बढ़ रहा है. 

उन्होंने बताया, 'पटना एम्स में पिछले कुछ सालों में कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने वाले मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. पुरुष हों या महिलाएं, दोनों ही इस तरह की सर्जरी के लिए आ रहे हैं.'

युवतियों में नाक और ब्रेस्ट सर्जरी की मांग

Advertisement

डॉ. वीणा सिंह ने बताया कि युवतियां ज्यादातर नाक की समस्याओं, ब्रेस्ट का आकार बढ़ाने या घटाने, और पेट की चर्बी कम करने के लिए सर्जरी करवा रही हैं.

इसके अलावा हार्मोन असंतुलन के कारण बच्चों-किशोरों में ब्रेस्ट का आकार बढ़ने की समस्या देखी जा रही है, जिससे उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है. ऐसे बच्चे स्विमिंग या टाइट कपड़े पहनने से कतराते हैं और दोस्तों के मजाक का शिकार बनते हैं. इस समस्या का पटना एम्स में मशीनों के जरिए सिंपल ट्रीटमेंट किया जा रहा है.

नॉन-सर्जिकल का भी बढ़ा क्रेज

उन्होंने बताया कि कॉस्मेटिक सर्जरी के अलावा, नॉन सर्जिकल भी लोगों की बीच काफी पॉपुलर है. आज-कल बचपन में चोट लगने से नाक टेढ़ी होने या चेहरे पर दाग-धब्बों की समस्या को लेकर भी बहुत पेशेंट अस्पताल पहुंच रहे हैं. 

डॉ. वीणा ने बताया कि कुछ मरीज ऐसे भी आते हैं जो पतले होंठों को मोटा करने या चेहरे की झुर्रियों को हटाने के लिए विशेष फिलर और बोटॉक्स का इलाज करवाते हैं. 

उन्होंने बताया कि लोग लोगों के चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं तो लोग नॉन सर्जिकल बोटॉक्स के जरिए चेहरे की झुर्रियां हटवाते हैं, जिससे उनके चेहरे पर चमक आ जाती है और वह जवान दिखने लगते हैं. 

Advertisement

सुंदर दिखाने का बढ़ा जुनून

डॉ. वीणा सिंह के अनुसार, सुंदरता के प्रति लोगों का जुनून बढ़ रहा है. कुछ मरीज ऐसे भी आते हैं जो अपने चेहरे के किसी हिस्से को अधिक आकर्षक बनाने के लिए सर्जरी करवाना चाहते हैं. उदाहरण के तौर पर कुछ लोग अपने चेहरे के एक हिस्से के दबे होने या असंतुलित दिखने की शिकायत करते हैं. ऐसे मामलों में विशेषज्ञ सर्जरी या इलाज के जरिए उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement