देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,166 मरीज सामने आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा केस केरल से हैं जहां 12,294 मरीज संक्रमित मिले हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर सोमवार को 3,69,846 रह गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 12,101 की कमी आई है. यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का करीब 1 फीसदी है जो पिछले वर्ष मार्च के बाद से सबसे कम है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.51 प्रतिशत है.
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 36,830 मरीज ठीक हुए हैं और इसी के साथ कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या 3,14,48,754 हो गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक इस महामारी से 4,32,079 लोगों की मौत हो चुकी है.
सोमवार को देश में कोरोना से देश में 437 मरीजों की मौत हुई जिसमें सबसे ज्यादा मौतें केरल में दर्ज की गईं. यहां 142 मरीजों ने दम तोड़ा. वहीं महाराष्ट्र में 100 मरीजों की मृत्यु हुई. देश में कोविड-19 मृत्यु दर करीब 1.34 फीसदी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ किया जा रहा है.
कुल मामलों का 80.52 परसेंट कोरोना मामले 5 राज्यों में दर्ज किए गए. जिसमें 48.85 फीसद केस अकेले केरल में मिले. सबसे ज्यादा मामले वाले राज्यों की बात करें तो केरल में 12,294 केस, महाराष्ट्र में 4,145 केस, तमिलनाडु में 1,851 केस, कर्नाटक में 1,065 केस और आंध्र प्रदेश में 909 केस दर्ज किए गए.
कर्नाटक में बढ़े केस
कर्नाटक में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. पिछले एक महीने में यहां एक्टिव मामलों में 90 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. सरकार मामलों को देखते हुए नई पाबंदियां भी लगा सकती है. यहां बीते 14 जुलाई को अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 1,933 थी जो पिछले एक महीने में 90 फीसदी के इजाफे के साथ 3682 हो गई.
पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,065 कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही राज्य में अब तक 29,30,529 मरीज संक्रमित हो चुके हैं और 37,007 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 28,71,448 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 22,048 है. अभी यहां संक्रमण दर एक फीसदी है.
aajtak.in