Coronavirus in India: भारत में कोरोना संक्रमण के 38,628 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संख्या 3,18,95,385 पहुंच गई है. बीते एक दिन में 600 से अधिक कोविड मरीजों की जान गई है. वहीं, कोविड मरीजों के ठीक होने की संख्या में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी देखी गई है. भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 1.29 प्रतिशत है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 38,628 नए मामले सामने आए जबकि 40,017 कोविड मरीज ठीक/रिकवर (Recover) हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 617 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. भारत में पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़े कोरोना मामलों के बाद एक बार फिर कोविड रिकवरी रेट (Recovery Rate) में इजाफा देखने को मिल रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 2.21 प्रतिशत दर्ज की गई है. जो पिछले 12 दिनों से तीन प्रतिशत से कम रही है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार (07 अगस्त 2021) सुबह जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 81.51% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 51.64% केस हैं. वहीं, देश में बीते 24 घंटे में 617 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र और केरल इन दोनों ही राज्यों में 187-187 कोविड मरीजों की जान गई है. देश में कोरोना रिकवरी की राष्ट्रीय दर 97.37% है.
इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
> केरल- 19,948 केस
> महाराष्ट्र- 5,539 केस
> आंध्र प्रदेश- 2,209 केस
> तमिलनाडु- 1,985 केस
> कर्नाटक- 1,805 केस
देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना से लड़ाई में भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को 43.29 लाख खुराकें दिए जाने के साथ देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंच गया है.
aajtak.in