कोरोना संकट के बीच एक और आफत ने देश में दस्तक दी है. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते का खतरा कई राज्यों पर मंडरा रहा है. तूफान पर रविवार को बुलाई गई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चक्रवात आने पर एक्शन प्लान क्या हो.
गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिया है कि राज्यों में पावर सप्लाई न रुके, कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज पर असर न पड़े और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की देखभाल प्रभावित न हो.
गृह मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि पावर बैकअप की पूरी व्यवस्था दुरुस्त की जाए. चक्रवात प्रभावित जगहों पर डीएम को यह निर्देश जारी किया गया है कि ऑक्सीजन की सप्लाई किसी भी तरह से बाधित न होने पाए. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया है कि चक्रवात के वक्त स्थानीय निकाय सक्रिय रहें और औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाले नुकसान को बचाया जाए.
Cyclone Tauktae Live Updates: गोवा में चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही, गुजरात-महाराष्ट्र में अलर्ट, गृह मंत्री ने दिए ये निर्देश
प्रभावित इलाकों से हटाए जाएं कोरोना मरीज
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि अगर तूफान की आशंका हो तो कोविड मरीजों को अस्थाई अस्पतालों में शिफ्ट किया जाए, जहां उनका इलाज बाधित न हो. तौकते चक्रवात से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने 24 घंटे मॉनिटर होने वाला कंट्रोल रूम भी खोला है.
गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि किसी भी समय एयर फोर्स, नेवी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की और ज्यादा अगर जरूरत पड़े तो राज्य सरकार को केन्द्र से तत्काल मदद मांगे, केंद्र सरकार हमेशा तैयार है.
कई राज्यों में अलर्ट जारी
दरअसल चक्रवात पर तैयारियों को लेकर खुद गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को समीक्षा बैठक बुलाई थी. इस बैठक में गुजरात, महाराष्ट्र, दमन-दीव और दादर नगर हवेली के अधिकारियों ने शिरकत की. तूफान को लेकर कई राज्यों में अलर्ट भी जारी किया है.
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में चक्रवात से निपटने और बचाव की रणनीति पर एक्शन प्लान तैयार किया गया. स्थितियों की समीक्षा गृह मंत्री ने की. चक्रवात प्रभावित राज्यों को गृह मंत्री ने प्राथमिकता ने निपटने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-
Cyclone Updates: चक्रवाती तूफान में बदला Tauktae, राहत-बचाव के लिए अलर्ट पर नौसेना
Cyclone Tauktae: पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने के निर्देश
जितेंद्र बहादुर सिंह