देश में 21 जून को जो रिकॉर्डतोड़ कोरोना टीकाकरण (corona vaccination in india) हुआ उस पर अब राजनीतिक बयानबाजी होने लगी है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 21 जून को दिल्ली में कम टीकाकरण होने पर निशाना साधा, जिसपर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है. पुरी ने कम टीकाकरण के लिए दिल्ली सरकार को घेरा, तो मनीष सिसोदिया ने टीके की कमी की बात उठा दी.
हरदीप सिंह पुरी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'जिस दिन भारत में 84 लाख से ज्यादा कोरोना टीके लगे, उस दिन दिल्ली ने सिर्फ 76,259 वैक्सीन लगाई. जबकि उसके पास 11 लाख से ज्यादा खुराक मौजूद हैं. ऐसा क्यों हुआ?' पुरी ने आगे कहा, 'दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण की चिंता छोड़कर अरविंद केजरीवाल, पंजाब में अपने पार्टी के लिए सिख सीएम फेस ढूंढने में व्यस्त हैं.'
पुरी के ट्वीट का जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया ने लिखा, 'हरदीप जी, हमेशा अरविंद केजरीवाल को बुरा-भला कहने की जगह युवाओं के लिए अधिक मात्रा में टीके की व्यवस्था कीजिए.' मनीष सिसोदिया ने आगे आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की टीकाकरण पर बनाई गई नीतियों की वजह से आज देश भर में टीकों की किल्लत के हालात हैं.
21 जून को लगे 84 लाख से ज्यादा कोरोना टीके
देश ने 21 जून 2021 को टीकाकरण का नया रिकार्ड बनाया है. दरअसल, अब 21 जून से केंद्र सरकार की तरफ से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त कोरोना टीका लगाया जा रहा है. इसके पहले ही दिन 84 लाख 7 हजार 664 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई. चीन के बाद भारत पहला देश है जहां एक ही दिन में वैक्सीन की इतनी ज्यादा डोज दी गई हो.
aajtak.in