कोरोना संकट के बीच छात्रों की सुरक्षा का हवाला देते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर मंगलवार को एक लंबी बैठक के बाद फैसला लिया है. केंद्र के इस फैसले पर विपक्ष के कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की बैठक से पहले ही ट्वीट कर यह अपील की थी कि केंद्र सरकार 12वीं की परीक्षा रद्द कर दे. केंद्र के इस फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल ने इसे बड़ी राहत करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, मैं खुश हूं की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. हम सभी बच्चों को लेकर काफी चिंतित थे. यह काफी बड़ी राहत है.
उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर लिखा, गुड, असमंजस भरी स्थिति छात्रों के लिए काफी कठिन थी. उम्मीद है कि सरकार जल्द ही यह तस्वीर भी साफ कर देगी कि छात्रों का मूल्यांकन किस आधार पर किया जाएगा. कई सारे कॉलेजों में एडमिशन केवल इस एक एग्जाम पर निर्भर होते हैं.
इस पर भी क्लिक करें- CBSE 12th Exam Cancelled: प्रधानमंत्री ने रद्द की बोर्ड परीक्षाएं, राज्यों ने दिए ये रिएक्शन
बता दें कि सीबीएसई और शिक्षा मंत्रालय की तरफ से आज ही सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर डेट जारी की जानी थी. इस दौरान शिक्षा मंत्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद पीएमओ की तरफ से बताया गया कि पीएम मोदी खुद बैठक कर इस संबंध में फैसला लेंगे. छात्रों के लिए भी असमंजस की स्थिति अब साफ हो गई है. पीएम मोदी की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है. भविष्य के युवाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
aajtak.in