कॉनमैन सुकेश ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है और अपने किए गए दावों पर जोर देते हुए कहा कि अगर मैं झूठ बोल रहा हूं तो मेरे साथ नार्को टेस्ट कराने की हिम्मत रखें. सुकेश ने कहा कि, आपके तीन प्रमुख सहयोगी जनता का पैसा लूटने और भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं. जल्द ही आप भी तिहाड़ क्लब का हिस्सा बनेंगे. क्योंकि आप मुख्य सूत्रधार हैं.
दरअसल, सुकेश का दावा है कि जेल से उगाही की जा रही रकम के मास्टरमाइंड अरविंद केजरीवाल हैं.
बता दें कि करोड़ों रुपये की ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा था. इस पत्र में सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ उनकी नई शिकायत पर विचार करने की अपील की थी. इससे दो दिन पहले ही सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन और पूर्व जेल अधीक्षक राज कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले के तहत जांच करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल से मंजूरी मांगी थी. सीबीआई ने कहा था कि दोनों पर जेलों में सुरक्षा प्रदान करने के बदले जेल के कैदी और ठग सुकाश चन्द्रशेखर से मोटी रकम वसूलने का आरोप है.
सुकेश ने सीएम केजरीवाल को पत्र लिखते हुए कहा है कि, सत्येन्द्र जैन और आपके कठपुतलियों यानी जेल प्रशासन के खिलाफ मेरी शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने और विस्तृत जांच की मांग करने वाले सीबीआई को लेकर आपने जो बयान दिए हैं, उसके जवाब में मैं अपना बयान दे रहा हूं. सुकेश ने कहा कि, सबसे पहले तो अगर आप किसी भी भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं तो मेरे बारे में बात करने के बजाय सीबीआई की जांच का स्वागत कीजिए और जैसा कि मैंने पहले सुझाव दिया था, नार्को टेस्ट कराने की हिम्मत रखिए.
आपको और आपके साथ घोटाले में जुड़े लोगों को मेरे ऊपर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. अगर में देश का सबसे बड़ा ठग हूं तो कानून और अदालतें इसका फैसला करेंगी. पहले अपने खुद को देखिए. आपके तीन प्रमुख सहयोगी जनता का पैसा लूटने और भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं. जल्द ही आप भी तिहाड़ क्लब का हिस्सा बनेंगे.
मुनीष पांडे