आज का दिन: अशोक गहलोत बनाम शशि थरूर होने जा रहा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव?

आज के दिन में हमारे साथ सुनिए अशोक गहलोत बनाम शशि थरूर होने जा रहा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव? पाकिस्तान का नया आर्मी चीफ क्यों वहां की सियासत के लिए है महत्वपूर्ण? और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11

Advertisement
अशोक गहलोत/राहुल गांधी/शशि थरूर (File Photo) अशोक गहलोत/राहुल गांधी/शशि थरूर (File Photo)

अमन गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

आजतक रेडियो पर हम रोज लाते हैं, देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की खबरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अखबारों की सुर्खियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब-किताब. जानिए, आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन खबरों पर बात कर रहे हैं?

Advertisement

'भारत जोड़ो यात्रा' के बीच कांग्रेस में उथल-पुथल

कांग्रेस कई तरह के उथल-पुथल के साथ आगे बढ़ रही है. राहुल गांधी हर दिन लगभग 20-22 किलोमीटर पैदल चलकर भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. तो दूर गोवा से निकल उनकी पार्टी के कई विधायक नई दिल्ली की यात्रा कर बीजेपी के हुए जा रहे हैं.

दिल्ली में मुलाकातों का दौर सोनिया गांधी के घर पर भी चल रहा है, जिसके सेंटर में बस एक बात है, पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा. गांधी परिवार से होगा या नहीं, इस पर कुछ भी क्लियर हो, उससे पहले कांग्रेस के सात स्टेट यूनिट्स राजस्थान, छतीसगढ़, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, बिहार, जम्मू-कश्मीर ये रिजॉल्यूशन पास कर देते हैं कि राहुल गांधी को ही अध्यक्ष के पद पर लौटना चाहिए. एक पल को आप यहां ठहर भी जाएं फिर ख़बर आ जाती है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभव है, 26 से 28 सितंबर के बीच अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन भरें. 

Advertisement

साथ ही, कल सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सांसद शशि थरूर के भी चुनाव कंटेस्ट करने की चर्चा है. सवाल है कि अगर थरूर बनाम गहलोत ये चुनाव होने जा रहा है, तो फिर राहुल के नाम का प्रस्ताव क्यों पारित हो रहा है, इतने सारे कन्फ्यूजन के बीच क्या कुछ साफ़ है फिलहाल? शशि थरूर से जो कल सोनिया गांधी की मुलाकात हुई, क्या ये तय मानें कि वे चुनाव लड़ने जा रहे हैं या उनसे हुई मुलाकात एक आम सहमति बनाने की कोशिश आपको नज़र आती है?

पाकिस्तान का नया आर्मी चीफ क्यों वहां की सियासत के लिए है महत्वपूर्ण?

पड़ोसी मुल्क है अपना पाकिस्तान. और पाकिस्तान पर बात बिन वहां की सेना का ज़िक्र किए सम्भव नहीं. एक देश के रूप में 75 बरस की अपनी यात्रा में लगभग आधा समय. 36 बरस पाकिस्तान मिलिट्री शासन में रहा. सेना को यहां डीप स्टेट और एस्टेब्लिशमेंट कह कर पुकारा जाता रहा. इस वक्त वहां के सेना प्रमुख हैं, जनरल कमर जावेद बाजवा. जो नवंबर में रिटायर हो रहे हैं. और इनके बाद अगला आर्मी चीफ़ कौन होगा, इसके लिए राजनीतिक बयानबाजी, सरकारी सलाह-मशविरा चालू है.

रक्षा मंत्री हैं पाकिस्तान के, ख्वाजा मुहम्मद आसिफ. इन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ… लंदन में रह रहे पूर्व पीएम और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के मुखिया नवाज शरीफ से बातचीत कर फैसला जल्द लेंगे. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि नए सेना प्रमुख की नियुक्ति चुनाव के बाद नई सरकार की ओर से होनी चाहिए. सवाल है कि आर्मी चीफ की नियुक्ति से पहले ही ये राजनीतिक छींटाकशी जिसमें इमरान का ये कहना कि शाहबाज़ अपने आदमी को सेना प्रमुख बनाएंगे. इसके इशारे क्या हैं, पाकिस्तान में व्यवस्था क्या है इस पद पर नियुक्ति की और क्यों ये महत्वपूर्ण फैसला होने वाला है?

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11

टी-20 वर्ल्डकप से पहले आज टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए उतरेगी. मोहाली में पहला मैच है. लेकिन सबसे बड़ा संकट है इस मैच के लिए प्लेइंग-11 का सलेक्शन, क्योंकि चोट के कारण रवींद्र जडेजा पहले ही सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं. जबकि सीरीज से पहले मोहम्मद शमी को कोविड हो गया था. ऐसे में वह भी अब सीरीज़ से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. ऐसे में मोहाली में होने वाले टी-20 में भारतीय टीम का पॉसिबल प्लेइंग-11 क्या हो सकता है, किन खिलाड़ियों पर होगी नज़र?

20 सिंतबर 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement