संसद में चलते वक्त फिसले शशि थरूर, बाएं पैर में मोच के बाद तेज दर्द, जाना पड़ा अस्पताल

कांग्रेस सांसद शशि थरूर फिलहाल चल फिर नहीं पा रहे हैं. उन्होंने अपने पैरों में बैंडेज की तस्वीर पोस्ट की है. कांग्रेस सांसद ने लिखा है कि वे संसद नहीं जा पा रहे हैं.

Advertisement
शशि थरूर के पैरों में मोच (फोटो- ट्विटर) शशि थरूर के पैरों में मोच (फोटो- ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

कांग्रेस सांसद शशि थरूर गुरुवार को एक हादसे का शिकार हो गए हैं. संसद में चलते समय उनके पैर में मोच आ गई है. इसके बाद तेज दर्द की वजह से उन्हें अस्पताल जाना पड़ा. हादसे के बाद शशि थरूर आज संसद की कार्यवाही में नहीं पहुंचे. इसके अलावा उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र जाने की योजना भी रद्द कर दी है. शशि थरूर फिलहाल दिल्ली में आराम कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपनी तस्वीरें शेयर की है. 

Advertisement

शशि थरूर ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि एक छोटी सी असुविधा हुई है. कल संसद में एक स्टेप मिस हो जाने के कारण मेरे बाएं पैर में बुरी तरह मोच आ गई, शशि थरूर ने कहा कि कुछ घंटों तक मैंने इसे नजरअंदाज किया. लेकिन ये दर्द इतना बढ़ गया था कि मुझे अस्पताल जाना पड़ा. मैं फिलहाल चल फिर नहीं सकता हूं, आज संसद की कार्यवाही में नहीं जा पा रहा हूं. इसके अलावा मैंने अपने संसदीय क्षेत्र जाने के प्लान को भी रद्द कर दिया है. 

इस ट्वीट के साथ शशि थरूर ने दो तस्वीरें भी शेयर की है. इन तस्वीरों में वे बेड पर लेटे दिख रहे हैं. उनके बाएं पैर में बैंडेज लगा है. 

शशि थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद हैं. कुछ दिन पहले उन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ा था. 

Advertisement

बता दें कि अभी संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर को शुरू हुआ था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र को सार्थक बनाने के लिए सभी दलों से सामूहिक प्रयास करने का अनुरोध किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement