पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद चुने गए इंडिया इस्लामिक सेंटर के नए प्रेसिडेंट

इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में सलमान खुर्शीद को कुल 721 वोट मिले, जबकि दूसरे पायदान पर रहे आसिफ हबीब को सिर्फ 278 वोट ही मिल सके.

Advertisement
कांग्रेस लीडर सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो) कांग्रेस लीडर सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, बुधवार को इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (IICC) के प्रेसिडेंट चुने गए. अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में सलमान खुर्शीद को कुल 721 वोट मिले, जबकि दूसरे पायदान पर रहे आसिफ हबीब को सिर्फ 278 वोट ही मिल सके. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) समर्थित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक और कैंसर विशेषज्ञ माजिद अहमद तालिकोटी भी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन 227 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.

Advertisement

सलमान खुर्शीद ने चुनाव रिजल्ट के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर का प्रेसिडेंट चुने जाने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. सभी सदस्यों को आपके यकीन और सपोर्ट के लिए शुक्रिया."

उन्होंने आगे कहा कि सभी निर्वाचित उम्मीदवारों को मुबारकबाद! हम सब मिलकर IICC के मूल्यों की बेहतरी और संरक्षण के लिए काम करेंगे.

'जो बांग्लादेश में हो रहा है...', जब सलमान के बयान पर हुआ विवाद

पिछले दिनों कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बांग्लादेश की राजनीतिक उथल-पुथल को भारत से जोड़ा था. उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह भारत में भी हो सकता है. हालांकि सब कुछ सामान्य लग सकता है. सलमान खुर्शीद शिक्षाविद मुजीबुर रहमान की किताब 'शिकवा-ए-हिंद: द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स' की लॉन्चिंग के मौके पर बोल रहे थे. 

Advertisement

उन्होंने कहा, "कश्मीर में सब कुछ सामान्य दिख सकता है. यहां सब कुछ सामान्य लग सकता है. हम जीत का जश्न मना रहे होंगे, हालांकि निश्चित रूप से कुछ लोगों का मानना ​​है कि वह जीत या 2024 की सफलता शायद मामूली थी, शायद अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है." 

यह भी पढ़ें: 'सतर्क रहें! कुछ लोगों...', जगदीप धनखड़ ने की सलमान खुर्शीद और मणिशंकर अय्यर के बयान की आलोचना

एजेंसी के मुताबिक, पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह यहां भी हो सकता है. हमारे देश में इसका प्रसार चीजों को तरीके से फैलने से रोकता है, जिस तरह से बांग्लादेश में फैलाया गया है." 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement