PM मोदी, अमित शाह और CM योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त रामपत यादव पुत्र तुलसीराम यादव को ग्राम होशियारपुर सेक्टर 51 से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त रामपत यादव पुत्र तुलसीराम यादव को ग्राम होशियारपुर सेक्टर 51 से गिरफ्तार किया गया है. रामपत यादव नोएडा का रहने वाला है.

पुलिस ने सोमवार को कहा कि 49 वर्षीय नोएडा निवासी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कथित तौर पर "आपत्तिजनक" टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.पुलिस के मुताबिक, सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत होशियारपुर गांव के निवासी रामपत यादव को उनकी टिप्पणियों का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद आरोपी रामपत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इस प्रकरण पर स्वत: संज्ञान लिया है.

पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (बी) (समाज में दरार पैदा करने के लिए अफवाह फैलाना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

स्थानीय पुलिस कर्मियों ने बताया कि पांच-छह महीने पहले तक परिवहन क्षेत्र में काम करने वाले यादव ने कहा कि उसे अपने टिप्पणियों पर खेद है. अधिकारी ने बताया कि उसे मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement