INDIA गठबंधन में फिर फंसा पेच! पंजाब में बोले CM केजरीवाल- 13 की 13 सीटें मुझे दीजिए

19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की अहम बैठक होने वाली है और इससे ठीक पहले अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से 13 में से 13 लोकसभा सीटें मांगी है. सीएम केजरीवाल के इस बयान के बाद पंजाब में सीट शेयरिंग कैसे होगी इस पर सवाल है. ऐसे में अंदेशा है कि, पंजाब में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में टकराव बढ़ सकता है. रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान बठिंडा पहुंचे थे. 

Advertisement
सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

पांच राज्यों के चुनाव हो चुके हैं. परिणाम सामने है. बीजेपी ने हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में बंपर जीत हासिल की है. इस जीत ने विपक्षी दलों के लिए ऐसी स्थिति पैदा कर दी है, जिससे उनमें हड़कंप सा मचा हुआ है.  इंडिया गठबंधन के बैनर तले सभी विपक्षी दल एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब यही दल चुनावी सभा में और लोगों के बीच पहुंचते हैं तो अपनी ढपली-अपना राग वाली स्थिति हो जाती है. रविवार को पंजाब में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. 

Advertisement

19 दिसंबर को होने वाली है इंडिया गठबंधन की अहम बैठक
19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की अहम बैठक होने वाली है और इससे ठीक पहले अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से 13 में से 13 लोकसभा सीटें मांगी है. सीएम केजरीवाल के इस बयान के बाद पंजाब में सीट शेयरिंग कैसे होगी इस पर सवाल है. ऐसे में अंदेशा है कि, पंजाब में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में टकराव बढ़ सकता है. रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान बठिंडा पहुंचे थे. 

सीएम केजरीवाल ने केंद्र पर लगाए आरोप
केजरीवाल ने यहां एक तरफ तो केंद्र सरकार पर पंजाब का कामकाज रोकने का आरोप लगाया तो दूसरी ओर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वह कांग्रेस पर भी हमलावर हुए. पंजाब के भटिंडा में जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान लोगों से लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांगे. केजरीवाल ने कहा, 'पंजाब शहीदों की धरती है. आजतक किसी सरकार ने शहीद होने वाले परिवार की सुध नहीं ली. पहली बार ऐसी सरकार आई है, आज अगर कोई सैनिक या पुलिस कर्मी शहीद होता है तो भगवंत मान उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देते हैं. पिछले दिनों एक अग्निवीर अमृतपाल शहीद हुए और केंद्र सरकार ने उनके परिवार का कोई ख़्याल नहीं रखा, न सम्मान दिया जबकि भगवंत मान ने परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि दी.'

Advertisement

कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ
आज बठिंडा के लिए पंजाब सरकार 1125 करोड़ रुपये का पैकेज लाई है. 75 साल के पंजाब के इतिहास में किसी राजनीतिक दल की सरकार ने बठिंडा के लिए इतने बड़े पैकेज की घोषणा नहीं की. इस पैकेज से बठिंडा में 7 नए सरकारी स्कूल, कई अस्पताल, 13 नए मोहल्ला क्लीनिक, ओवर ब्रिज, सड़क, सीवर, पानी और नया बस स्टैंड बनाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि 'मैं चैलेंज करता हूं कि बताएं पिछले 75 साल में भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल ने क्या काम किया? आज पंजाब में 24 घंटे बिजली आती है और बिजली का बिल भी जीरो आता है. एक पत्रकार ने पूछा इतना पैसा कहां से लाते हो, कैप्टन साहब और बादल साहब कहते थे कि पंजाब सरकार घाटे में चल रही है तो आम आदमी पार्टी वाले कहां से पैसे लाते हैं. हमारी सरकार बनी तो हमने इनके बही खाते देखना शुरू किए, इन्होंने इतना भ्रष्टाचार किया कि ₹10 का काम ₹100 में करवा रहे थे जबकि आम आदमी पार्टी ₹10 का काम ₹8 में करवाती है. हमने देखा फिजूल खर्ची कर रखी थी, एक सड़क कागज पर कई बार बनाई गई और हकीकत में सड़क बनी ही नहीं.'

अगली बार 117 में 110 सीटें जीतेगी आप
केजरीवाल ने कहा 'पंजाब में अब तक 42000 लोगों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है. क्या अकाली, कांग्रेस की सरकार में बिना पैसे और सिफारिश के नौकरी मिलती थी? आज बिना पैसे और सिफारिश के लोगों को नौकरी मिल रही है. दिल्ली का काम देखकर आपने हमें रंगला पंजाब बनाने के लिए वोट दिया था. अब यह सारी पार्टी वाले दुखी हो गए हैं, इन्हें लगता है कि उनकी परमानेंट नौकरी चली गई है और दोबारा इन्हें कोई वोट नहीं देगा. दिल्ली में पहली बार लोगों ने 70 में से 28 सीट दी, दूसरी बार 67 और तीसरी बार 62 सीटे दी. पंजाब में इस बार अपने 117 में से 92 सीट दी. मेरा दिल कहता है कि अगली बार 117 में से 110 से ज़्यादा सीट आम आदमी पार्टी की आएंगी.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement