केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. ये फैसला इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसमें उनकी सुरक्षा को लेकर संभावित खतरे की आशंका जताई गई थी. Y+ श्रेणी की सुरक्षा के तहत अब CRPF के कमांडो मंत्री राममोहन नायडू की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. ये सुरक्षा उन्हें देशभर में आवाजाही के दौरान चौबीसों घंटे प्रदान की जाएगी.
सूत्रों के अनुसार IB ने हाल ही में एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें संभावित खतरे का जिक्र था. इसी के आधार पर MHA ने सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है.
क्या होती है Y+ कैटेगरी की सुरक्षा?
भारत सरकार की ओर से देश के कुछ लोगों को सिक्योरिटी दी जाती है. मुख्य तौर पर गृह मंत्रालय की ओर से X, Y, Y Plus, Z, Z Plus सिक्योरिटी दी जाती है. इसके अलावा एक एसपीजी सिक्योरिटी होती है, जो सिर्फ देश के प्रधानमंत्री को मिली है. एसपीजी एक अलग फोर्स की तरह है, जो सिर्फ प्रधानमंत्री को कवर करती है. Y+ कैटेगरी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान भी शामिल होते हैं. इस कैटेगरी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के पांच जवान होते हैं. साथ ही तीन अलग-अलग शिफ्ट में 6 पीएसओ यानी पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर भी रहते हैं. यानी, हर शिफ्ट में दो पीएसओ.
कौन हैं राम मोहन नायडू?
बता दें कि राम मोहन नायडू टीडीपी (TDP) के राष्ट्रीय महासचिव हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने श्रीकाकुलम लोकसभा क्षेत्र से 327,901 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी और पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बनाए गए. राममोहन नायडू 18वीं, 17वीं और 16वीं लोकसभा में निर्वाचित हुए हैं.
जितेंद्र बहादुर सिंह