भारत-नेपाल ने सीमा पर बढ़ाई चौकसी, चीन सरकार ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

भारत और नेपाल की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाने के बीच चीन ने अपने नागरिकों को नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में न जाने की चेतावनी दी है. चीन के दूतावास ने अवैध प्रवेश की कोशिश कर रहे नागरिकों की गिरफ्तारी की सूचना दी है और सुरक्षा और कानूनी परेशानियों से बचने की सलाह दी है,

Advertisement
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फोटो- AP) चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फोटो- AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

चीनी मीडिया में रिपोर्ट किया जा रहा है कि भारत और नेपाल ने अपनी सीमाई क्षेत्रों में सिक्योरिटी पेटरोलिंग और इंसपेक्शन बढ़ा दिया है. इस बढ़ती सुरक्षा कारणों से सीमा क्षेत्र में निगरानी सख्त कर दी गई है. इसी बीच चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को नेपाल स्थित अपने दूतावास के जरिए अपने लोगों को चेतावनी जारी की है कि वे नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में न जाएं.

Advertisement

चीन के दूतावास ने बताया कि हाल ही में कुछ चीनी नागरिकों ने सीमा क्षेत्र में जाने की कोशिश की, जो कि सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन लोगों को भारतीय सीमा सुरक्षा बल द्वारा अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. चीनी दूतावास ने अपने आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर एक चेतावनी भी जारी की है, जिसमें सभी चीनी नागरिकों से कहा गया है कि वे सीमा क्षेत्र से दूर रहें.

यह भी पढ़ें: 'चीन के घटिया स्टील पर निर्भर नहीं करेगा US का भविष्य', ट्रंप ने इस्पात आयात पर 50% टैरिफ का किया ऐलान

चीनी नागरिक गलती से सीमा पार कर जाते हैं- ग्लोबल टाइम्स

नेपाल और भारत के बीच खुली सीमा होने के कारण अपनी-अपनी नागरिकता वाले लोग आसानी से सीमा पार कर सकते हैं, लेकिन विदेशी नागरिकों का बिना वीजा यहां प्रवेश करना गैरकानूनी है. चीन के नागरिक अगर सीमा के करीब भी जाते हैं, तो गलती से भारतीय इलाके में प्रवेश कर सकते हैं, जिसकी वजह से उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है.

Advertisement

ग्लोबल टाइम्स की रिपर्ट के मुताबिक, चीनी दूतावास ने कहा है कि भारत अवैध प्रवेश को गंभीर अपराध समझता है, जिसमें गिरफ्तारी, दो से आठ साल की जेल और भारी जुर्माने का प्रावधान है. साथ ही ऐसी परिस्थितियों में जमानत भी मुश्किल होती है.

यह भी पढ़ें: वैश्विक जगत का 'मुखिया' बनने की चाहत में चीन, खुद के विवाद सुलझ नहीं रहे और बना दिया ये संगठन

कानूनी परेशानियों से चीनी नागरिकों को बचने की सलाह

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के दूतावास ने अपने नागरिकों को साफ तौर पर आगाह किया है कि वे न सिर्फ कानूनी परेशानियों से बचें, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए भी नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र से दूर रहें. अगर कोई आपात स्थिति होती है या मदद की जरूरत होती है, तो तुरंत नेपाल में चीनी दूतावास से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement