बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में अपने दोस्त के साथ खेलने गए 11 वर्षीय बच्चे की पार्क का गेट गिरने से मौत हो गई. इस घटना में 11 वर्षीय बच्चे का दोस्त बाल-बाल बच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
घटना राजा शंकर पार्क (कुल्ला पार्क) में हुई. जानकारी के अनुसार, विवेकानंद ब्लॉक झुग्गी बस्ती में रहने वाले विजय पवार का 11 वर्षीय बेटा निरंजन अपने दोस्त के साथ साइकिल से राजा शंकर पार्क में खेलने गया था. इस दौरान जब निरंजन पार्क का गेट खोलने की कोशिश कर रहा था, तो गेट उसके शरीर पर गिर गया.
ये भी पढ़ें- फ्रिज में महिला की लाश, शरीर के 30 टुकड़े...श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड
रविवार शाम करीब 4 बजे की है घटना
इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि यह घटना आज शाम करीब 4 बजे की है. पार्क का जो लोहे का गेट गिरा है, वह 7 फीट से भी ज्यादा ऊंचा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
मल्लेश्वरम पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र सरकारी बीबीएमपी स्कूल की 5वीं कक्षा में पढ़ता था. वह मल्लेश्वरम के राजा शंकर पार्क में गया था और जब वह मेन गेट खोलने की कोशिश कर रहा था, तभी गेट उसके शरीर पर गिर गया. इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और अधिक खून बहने से खून की कमी हो गई. मगर, केसी जनरल अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कॉलेज के बाथरूम में कैमरा, वीडियो बनाने पर बवाल... पुलिस ने 21 साल के छात्र को किया अरेस्ट
अनघा