कॉलेज के बाथरूम में कैमरा, वीडियो बनाने पर बवाल... पुलिस ने 21 साल के छात्र को किया अरेस्ट

कर्नाटक में बेंगलुरु (Bengaluru) के एक कॉलेज में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां कॉलेज के बाथरूम में खुफिया कैमरे से वीडियो बनाने के आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर कॉलेज में छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

Advertisement
कॉलेज के बाथरूम में वीडियो रिकॉर्ड करने को लेकर बवाल. (Representational image) कॉलेज के बाथरूम में वीडियो रिकॉर्ड करने को लेकर बवाल. (Representational image)

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

बेंगलुरु (Bengaluru) के बाहरी इलाके में स्थित कॉलेज में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कुम्बलगोडु के एक 21 साल के कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट को अरेस्ट किया गया है. उस पर आरोप है कि उसने कॉलेज के बाथरूम में मोबाइल फोन से वीडियो बनाए. इस पूरे मामले को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन हुआ.

जानकारी के अनुसार, यह घटना तब सामने आई, जब छात्र को बाथरूम में वीडियो रिकॉर्ड करते हुए देखा गया. जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई तो कॉलेज कैंपस में भारी संख्या में छात्र इकट्ठे होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. इस दौरान पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: देहरादून: महिला वॉशरूम में मिला हिडन कैमरा, एसएसपी बोले- कैमरा डिवाइस नहीं, मोबाइल फोन था

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी छात्र कई दिनों से ये हरकत कर रहा था. वह बाथरूम में चुपके से वीडियो बना रहा था. जब उसे रंगे हाथों पकड़ लिया तो उसने जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद सोशल मीडिया पर भी शेयर किए.

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्र के मोबाइल को चेक किया गया, जिससे 7-8 वीडियो मिले हैं, जिन्हें उसने कथित रूप से बाथरूम में रिकॉर्ड किया था. इनकी जांच की जा रही है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. आरोपों की पुष्टि के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है. छात्रों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement