बुजुर्ग चौकीदार पर गिरा बड़ा सा गेट, दबकर हुई दर्दनाक मौत, सामने आया भयानक वीडियो

चेन्नई के मनाली में एक भयंकर हादसा हो गया जिसमें एक बुजुर्ग चौकीदार की जान चली गई. यहां एक कंपनी में तैनात 60 साल के कुमारसामी के ऊपर अचानक ही कंपनी का विशाल गेट गिर गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

Advertisement
बुजुर्ग चौकीदार पर गिरा बड़ा सा गेट, दबकर मौत बुजुर्ग चौकीदार पर गिरा बड़ा सा गेट, दबकर मौत

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

तमिलनाडू में चेन्नई के औद्योगिक क्षेत्र मनाली में एक भयंकर हादसा हो गया जिसमें एक बुजुर्ग की जान चली गई. यहां एक कंपनी में तैनात 60 साल के चौकीदार के ऊपर अचानक ही कंपनी का विशाल गेट गिर गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

 दरअसल, विचुर निवासी कुमारसामी पिछले 20 दिनों से यहां एक निजी कंपनी में चौकीदार के तौर पर काम कर रहा था. पांच दिन पहले जब कुमारसामी कंपनी का लोहे का गेट बंद करने की कोशिश कर रहा था, तो उसका एक हिस्सा उसके ऊपर गिर गया और वह दब गया. उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां दुर्भाग्य से मंगलवार को कुमारसामी की मौत हो गई.

Advertisement

मनाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस बीच कुमारसामी को गेट से कुचले जाने का सीसीटीवी वायरल हो गया है, जो काफी दर्दनाक है. वीडियो में दिखता है कि गार्ड कंपनी के स्लाइडर गेट को बंद करने की कोशिश कर रहा है. इतने में गेट संभवत: उखड़कर गिर जाता है. गेट के भारी भरकम वजन के चलते मृतक उसके नीचे बुरी तरह से दब जाता है. एक व्यक्ति दौड़कर गेट को उठाने की कोशिश करता है लेकिन बाद में आए 6-7 लोग भी बहुत मुश्किल से पीड़ित को गेट के नीचे से निकाल पाते हैं. वीडियो वाकई दिल दहला देने वाला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement