पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गणेश चतुर्थी पर पंडा पारा युवा क्लब के सदस्यों ने गणपति के लिए 51 किलो का विशाल लड्डू बनाया. करीब तीन दिनों में कारीगरों ने गणेश जी के खाने के लड्डू तैयार किया है. इसकी कीमत करीब 25 हजार रुपये है. युवा शक्ति क्लब ने इस साल पहली बार गणेश पूजा का आयोजन किया था. पूजा के अंत में लड्डू भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा.
क्लब के सदस्यों को उम्मीद है कि 51 किलो लड्डू के दर्शन और प्रसाद पाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. युवाशक्ति क्लब के सदस्य श्याम साहा ने कहा कि हम गणेश जी को 51 किलो के लड्डू का भोग लगाये हैं. कुछ नया करने की कोशिश की. वहीं, चंद्रयान-3 की सफलता और इसरो द्वारा आदित्य IV मिशन के लॉन्च के बाद कोलकाता के सोसायटी में इसरो टीम को समर्पित करके गणेश पूजा मनाई गई.
चंद्रयान-3 मिशन ऐतिहासिक उपलब्धि
दरअसल, गणेश जी के मूर्ति को चंद्रमा के एक विशाल ग्राफिक के सामने रखा गया है. साथ ही मूर्ति के बगल में इसरो लिखा एक रॉकेट का फोटो रखा गया है, जो उड़ान भरता और उतरता हुआ दिखाई दे रहा है. तिरंगे के साथ एक अंतरिक्ष यात्री भी मौजूद है. सोसायटी के रहने वाले अंकित अग्रवाल ने कहा कि हर भारतीय के लिए चंद्रयान-3 मिशन ऐतिहासिक उपलब्धि है.
इसरो की सफलता का मना रहे जश्न
एक अन्य वरिष्ठ नागरिक एस साहा ने कहा कि इसरो की अद्भुत उपलब्धि बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इसरो ने इस साल जो किया, वह हर साल नहीं होता है. इसलिए इसरो की सफलता का जश्न मनाने का यह एक तरीका है. इसरो ने हमें गौरवान्वित किया है. इस साल हम छह दिनों तक यह त्योहार मनाएंगे, जहां गणेश विसर्जन से पहले हमने अनोखे तरीके से यह आयोजन किया है.
सूर्याग्नि रॉय