चंद्रबाबू नायडू ने नुक्कड़ सभा पर प्रतिबंध को बताया अलोकतांत्रिक, जलाईं GO की प्रतियां

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने सरकार पर हमला बोला है. मकर संक्रांति के पर्व पर अपने गांव पहुंचे चंद्रबाबू ने सरकार की ओर से जारी किए गए जीओ नंबर एक की प्रतियां मकर संक्रांति पर जलाए जाने वाले विशेष पारंपरिक अलाव में जलाकर अपना विरोध जाहिर किया. 

Advertisement
सरकारी आदेश की प्रतियां जलाते चंद्रबाबू नायडू और उनके समर्थक सरकारी आदेश की प्रतियां जलाते चंद्रबाबू नायडू और उनके समर्थक

अपूर्वा जयचंद्रन

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रदेश के साथ ही तेलंगाना के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं. टीडीपी प्रमुख ने अपने गृह जिले चित्तूर के नरवरिपल्ले में मकर संक्रांति के मौके पर जलाए जाने वाले पारंपरिक अलाव में आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से इस साल जारी जीओ नंबर एक भी जलाया और इसे लेकर विरोध प्रकट किया.

Advertisement

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने जीओ एक के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इस आदेश के जरिये सूबे की सरकार ने सड़कों के साथ ही सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह की जनसभाएं करने पर रोक लगा दी थी. ये आदेश इसी महीने लागू हुआ है. सरकार ने इस कदम के पीछे सार्वजनिक सुरक्षा का हवाला दिया था. टीडीपी प्रमुख ने इसे अलोकतांत्रिक कदम बताया है.

मकर संक्रांति पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि तेलगु लोगों के लिए ये प्रमुख त्योहार है. उन्होंने कहा कि तेलगु लोगों के जीवन को टीडीपी के अस्तित्व में आने से पहले और उसके बाद देखा जाना चाहिए. टीडीपी प्रमुख ने कहा कि वह महान पोट्टी श्रीरामुलु थे जिन्होंने तेलगु राज्य हासिल किया था लेकिन वे दिवंगत एनटी रामाराव थे जिन्होंने उन्हें सम्मान दिया.

Advertisement
मकर संक्रांति मनाने अपने गांव पहुंचे चंद्रबाबू नायडू

उन्होंने कहा कि युवाओं को देश की महान संपत्ति बताया और कहा कि जिस सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र को उन्होंने प्रोत्साहित किया, उसके अब अच्छे परिणाम आ रहे हैं. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि कुछ नेता आज के बारे में सोचते हैं और कुछ भविष्य के बारे में. उन्होंने ये भी कहा कि मैं हमेशा युवाओं के भविष्य के बारे में सोचता हूं.

टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रदेश में सड़कों की बदहाली पर चिंता जताते हुए कहा कि इन पर चलने में तकलीफ हुई है लेकिन जनता की खातिर अपनी यात्रा जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि जनता के कल्याण के दृष्टिकोण के साथ काम करने वाली सरकार का साइकल वापस लाने की तत्काल जरूरत है. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हर वर्ग के लोगों की आज यही मानसिकता है.

चंद्रबाबू नायडू ने जनसभा को भी किया संबोधित

उन्होंने कहा कि माता-पिता आज अपने बच्चों के भविष्य को लेकर मानसिक पीड़ा महसूस कर रहे हैं. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि सत्ताधारी दल को केवल युवा पीढ़ी के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए लेकिन ये सरकार ऐसा नहीं कर रही है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. मेरी बैठकों तक में सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही.

Advertisement

चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री जगन के पास पुलिस का सपोर्ट है तो मेरे साथ प्रदेश की पांच करोड़ जनता का समर्थन है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement