चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, पोलावरम प्रोजेक्ट को लेकर हुई चर्चा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री और करीब कहे जाने वाले राममोहन नायडू भी मौजूद थे.

Advertisement
अमित शाह और चंद्रबाबू नायडू. (फाइल फोटो) अमित शाह और चंद्रबाबू नायडू. (फाइल फोटो)

पीयूष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री और करीब कहे जाने वाले राममोहन नायडू भी मौजूद रहे. सीएम ने केंद्रीय मंत्रियों संग बैठक में पोलावरम परियोजना और कुरनूल में उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना को लेकर चर्चा की है. 

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन पोलावरम प्रोजेक्ट से संबंधित तकनीकी मुद्दों और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति को लेकर चर्चा की है.

Advertisement

चंद्रबाबू नायडू ने सुबह सबसे पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात कर बैठक की. इसके बाद उन्होंने कानून मंत्री राम मेघवाल के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए कुरनूल में एक अलग स्थायी हाईकोर्ट बेंच की आवश्यकता पर जोर दिया. साथ ही सीएम ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति पर भी चर्चा की.

सीआर पाटिल और अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात के बाद दोपहर को करीब 12 बजे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर बैठक की.

अमित शाह से भी की मुलाकात

इसके बाद उन्होंने अंत में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता अमित शाह से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और कई मुद्दों को लेकर चर्चा की.

ये बैठकें एक महत्वपूर्ण वक्त पर हो रही हैं क्योंकि नायडू का टारगेट ताडेपल्ली, गुंटूर, मंगलागिरी और विजयवाड़ा के एकीकरण के जरिए से अमरावती का विस्तार करके आंध्र प्रदेश में एक 'मेगा सिटी' बनाना है.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री अमरावती में 'अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा' बनाने के लिए 30,000 एकड़ अतिरिक्त भूमि जुटाने पर भी विचार कर रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में चंद्रबाबू नायडू अपने परिवार के साथ अपने परिवार के साथ 75वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए यूरोप गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement