'ये चन्नी...', संसद में पंजाब के पूर्व सीएम पर भड़के केंद्रीय मंत्री बिट्टू, जमकर हुआ हंगामा

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के संबोधन के दौरान संसद में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भड़क गए. रवनीत सिंह बिट्टू ने चन्नी पर जमकर हमला बोला. पक्ष-विपक्ष के सांसद आमने-सामने आ गए और लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ.

Advertisement
Ravneet Singh Bittoo and Charanjit Singh Channi Ravneet Singh Bittoo and Charanjit Singh Channi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

संसद में बजट पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर भड़क गए. बिट्टू ने चन्नी को पंजाब का सबसे करप्ट आदमी बताया और जमकर निशाना साधा. संसद में बिट्टू और चन्नी की तकरार को लेकर पक्ष-विपक्ष के सदस्य आमने-सामने आ गए और जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

Advertisement

हुआ ये कि बजट पर चर्चा के दौरान बोलते हुए चन्नी ने बिट्टू को लेकर निजी टिप्पणी कर दी. बिट्टू की टिप्पणी पर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि बिट्टूजी, आपके दादाजी शहीद हुए थे. लेकिन वे उस दिन नहीं मरे थे, वे उस दिन मरे थे जिस दिन आपने कांग्रेस छोड़ी थी. इस पर भड़के बिट्टू ने कहा कि मेरे दादाजी सरदार बेअंत सिंह ने देश के लिए कुर्बानी दी, कांग्रेस के लिए नहीं दी. और ये, इस चन्नी की, ये गरीबी की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब से सबसे अमीर आदमी ये ना हो, सबसे करप्ट ना हो तो मैं अपना नाम बदल दूंगा. हजारो करोड़ का मालिक ये चरणजीत चन्नी है. 

बिट्टू ने कहा कि ये गोरा किसको कह रहा है. पहले ये बताए कि सोनिया गांधीजी, वो कहां की हैं. मीटू में ये, सारे केसों में ये, सबसे करप्ट ये. बिट्टू के इस बयान के बाद जब चन्नी ने बोलना शुरू किया, सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. ट्रेजरी बेंच की ओर से कुछ सांसद वेल में आ गए. विपक्ष के सांसद भी वेल में आ गए. दोनों पक्ष के सदस्य सदन में आमने-सामने आ गए. इसके बाद आसन की ओर से सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Advertisement

कांग्रेस ने जताई आपत्ति

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर कांग्रेस की ओर से केसी वेणुगोपाल ने बिट्टू के बयान पर नियम 352 के तहत आपत्ति जताई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में शांति बनाए रखते हुए कार्यवाही जारी रखने का आग्रह करते हुए कहा कि दोनों तरफ के बयान देख लें, किसी ने असंसदीय कुछ कहा है तो उसे कार्यवाही से बाहर कर देना चाहिए. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि हम सदन की गरिमा को कम नहीं करें. कुछ भी टिप्पणी करना है तो आप चैंबर में आकर बताएं. मर्यादाएं बनाए रखनी चाहिए.

चन्नी ने पीएम के पुराने बयान याद दिला सरकार को घेरा

इससे पहले पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पंडॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमतों को लेकर यूपीए सरकार के समय नरेंद्र मोदी के तब के बयान को कोट करते हुए सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय नरेंद्र मोदीजी ने कहा था कि रुपया पतला क्यों होता जा रहा है, इसका कारण देश को बताना होगा. यह बताना होगा कि सरकार कमजोर हो गई है या प्रधानमंत्री कमजोर हो गए हैं या मंत्री कमजोर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: 'पप्पू यादव जी बैठ जाइए नहीं तो लोग कहेंगे...', जब पूर्णिया सांसद से बोले स्पीकर ओम बिरला

Advertisement

उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे में हमारे बेटे की शादी हुई थी, पुलिस दो साल से पूछ रही है कि लंगर में क्या-क्या बना था और कितने रुपये खर्च हुए थे. और एक शादी में हजारों करोड़ रुपये खर्च हुए, प्रधानमंत्रीजी बुके लेकर जा रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी ने एमएसपी की लीगल गारंटी नहीं दिए जाने को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए. चन्नी के बयान पर ट्रेजरी बेंच की ओर से आपत्ति जताते हुए कहा गया कि ये किसानों को भ्रमित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ...जब संसद में हुआ IAS पूजा खेडकर का जिक्र, NCP सांसद ने दिव्यांग कोटे के लिए की इन बदलावों की मांग

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे प्रीविलेज कमेटी को भेजने और ऑथेंटिकेट करने की मांग की. सुदीप बंदोपाध्याय ने इस पर कहा कि ऑथेंटिकेशन का नियम राज्यसभा में होता है, लोकसभा में नहीं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने उस नियम का उल्लेख किया जिसमें यह प्रावधान है कि स्पीकर सदस्य को ऑथेंटिकेट करने के लिए कह सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement