देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. मंदिर रौशनी से जगमगा रहे हैं और फूल-मालाओं से सजी उनकी दीवारें खिली-खिली लग रही हैं. मोरपंख से प्रांगण सजे हैं और घंटा-घड़ियालों के बीच 'हाथी-घोड़ा पालकी-जय कन्हैया लाल की' का स्वर उठता है तो आसमान तक गूंज जाता है. इस मौके पर हम आपके लिए लाए हैं प्रमुख मंदिरों से लाइव कवरेज, जिनके जरिए आप घर बैठे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को LIVE देख सकते हैं.
मथुरा में जन्मभूमि मंदिर से LIVE कवरेज
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर भागवत भवन की सजावट और भव्यता बारिश के बाद और भी निखर गई है. देखिए यहां की LIVE कवरेज
इस्कॉन मंदिर, दिल्ली में धूमधाम से मनाई जा रही जन्माष्टमी, देखें LIVE
दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है, पूरा परिसर भक्तिमय आनंद में डूबा हुआ है.
घर बैठे करें देशभर के प्रमुख मंदिरों के दर्शन LIVE
aajtak.in