अरुणाचल प्रदेश में सीमा के पास चीनी सेना कर रही कंस्ट्रक्शन, स्थानीय लोगों ने कैद की तस्वीरें

अरुणाचल प्रदेश में चीन की हिमाकत फिर देखने को मिली है. यहां अनजाव जिले में स्थानीय लोगों ने अपने फोन से सीमा पर चीनी सेना की कंस्ट्रक्शन गतिविधियों को कैद किया है. यहां के हाडिगारा-डेल्टा 6 पर भारी मशीनों को काम करते हुए पाया गया है.

Advertisement
सामने आई तस्वीरें सामने आई तस्वीरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

अरुणाचल प्रदेश में सीमा के पास चीनी सेना की कंस्ट्रक्शन गतिविधियों को कैमरे में कैद किया गया है. अनजाव जिले के स्थानीय लोगों ने कंस्ट्रक्शन में काम आने वाली भारी मशीनों के काम करते हुए वीडियो बनाई हैं. चागलागम में हाडिगारा-डेल्टा 6 के पास चीन की सेना ये कंस्ट्रक्शन काम चला रही है.

चागलाम के बारे में सूत्रों ने बताया कि यहां एक आम आदमी को पहुंचने में करीब 4 दिन का वक्त लगता है. भारत-चीन सीमा (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) LAC के पास चागलाम भारत की आखिरी एडमिनिस्ट्रेटिव पोस्ट है.

Advertisement

कंस्ट्रक्शन गतिविधियों का ये वीडियो 11 अगस्त को रिकॉर्ड किया गया है. स्थानीय लोगों ने आजतक से बातचीत के दौरान ये जानकारी दी. उन्होंने बीजिंग के इस कथित अतिक्रमण को पर गहरी चिंता व्यक्त की है.

भारत-चीन सीमा के निकट स्थित शी योमी जिले के एक स्थानीय निवासी का कहना है कि एलएसी के पास चीन की बढ़ती कंस्ट्रक्शन गतिविधियां चिंता का विषय है.

स्थानीय निवासी ने कहा कि भारतीय सेना अब किसी को इंटरनेशनल सीमा के पास नहीं जाने देती. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भारत की ओर खड़ा किया गया इन्फ्रास्ट्रक्चर कमजोर है. वहीं सियांग जिले में मेनचुका से आलो टाउन को जोड़ने वाली एक सड़क हुआ करती थी, लेकिन ये भी एक दशक पुरानी बात हो चुकी है. 

स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमा सड़क संगठन यहां काफी धीमी गति से काम कर रहा है, जबकि चीन ने सीमा तक पहुंचने के लिए 4-लेन का रास्ता तैयार कर लिया है. मेनचुका में स्कूल, अस्पताल और अन्य सुविधाओं का भी अभाव है. 

Advertisement

(रिपोर्ट-युवराज मेहता)


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement