अदालत की निगरानी में CBI करेगी संदेशखाली मामले की जांच, कोलकाता हाईकोर्ट का निर्देश

संदेशखाली मामले की जांच अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) के हवाले कर दी गई है. CBI अब कोर्ट की निगरानी में इस मामले में आगे की जांच करेगी. बता दें कि ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के मामले की जांच पहले से ही सीबीआई कर रही है.

Advertisement
संदेशखाली के मुद्दे को उठाकर अपने लिए इंसाफ मांगती महिलाएं. (फाइल फोटो) संदेशखाली के मुद्दे को उठाकर अपने लिए इंसाफ मांगती महिलाएं. (फाइल फोटो)

ऋत्तिक मंडल

  • कोलकाता,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

संदेशखाली मामले की जांच अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) के हवाले कर दी गई है. CBI अब कोर्ट की निगरानी में इस मामले में आगे की जांच करेगी. बता दें कि ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के मामले की जांच पहले से ही सीबीआई कर रही है.

दरअसल, कोलकाता हाई कोर्ट ने संदेशखाली में हुए कथित दुष्कर्म, महिलाओं पर अत्याचार और जमीन हड़पने के आरोपों पर सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा कि संदेशखाली में मामलों की जटिलता को देखते हुए इसमें कोई संदेह नहीं है कि निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए. कोर्ट ने यह भी कहा कि राज्य की जिस भी एजेंसी को जांच के लिए प्रभार दिया जाएगा, उसे भी उचित समर्थन करना होगा.

Advertisement

सीबीआई को जांच करने के निर्देश

कोर्ट ने कहा कि विशेषज्ञ समिति के बावजूद सीबीआई को जांच करने और रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है, क्योंकि सीबीआई पहले से ही संदेशखाली में हुए मामले की जांच कर रही है. अदालत में यह भी कहा गया कि शिकायत प्राप्त करने के लिए एक पोर्टल/ईमेल आईडी लॉन्च किया जाना चाहिए, डीएम को स्थानीय भाषा में इसे जारी करने की तारीख का उल्लेख करते हुए पर्याप्त प्रचार करना चाहिए.

जबरन जमीनें हड़पने की भी होगी जांच

कोर्ट ने कहा कि सीबीआई एक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करेगी और जबरन जमीनें हड़पने की जांच भी करेगी. सीबीआई के पास आम लोगों, सरकारी विभाग, एनजीओ आदि सहित मामले में रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति से पूछताछ करने की शक्ति होगी. अलग-अलग जमीनों को मत्स्य पालन के लिए बनाये जाने वाले कदमों की भी उचित जांच की जायेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement