लौट आया कैडबरी का क्रिकेट वाला विज्ञापन, लेकिन इस बार किए हैं ये बदलाव; देखें VIDEO

इस बार के विज्ञापन में कुछ बदलाव किए गए हैं और इसी वजह से यह सोशल मीडिया पर और ज्यादा पसंद किया जा रहा और वायरल हो रहा है.

Advertisement
कैडबरी विज्ञापन का ऐड कैडबरी विज्ञापन का ऐड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • 90 के दशक में खूब पसंद किया गया था विज्ञापन
  • कैडबरी के नए विज्ञापन में किए गए कुछ बदलाव
  • सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा नया ऐड

क्या आपको 1990 के बाद टीवी पर प्रसारित होने वाला चॉकलेट कंपनी कैडबरी का विज्ञापन याद है? उस विज्ञापन में एक मैच का सीन दिखाया जाता था, जहां पर क्रिकेटर के छक्का मारकर जीत हासिल करने के बाद एक लड़की ग्राउंड में भागते हुए पहुंच जाती है. बाउंड्री पार खड़ा हुआ सिक्योरिटी गार्ड भी उसे रोकने की कोशिश करता था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाता. इसके बाद लड़की तेजी से बैट्समैन की ओर दौड़ती है.

Advertisement

दरअसल, इस विज्ञापन का इतने सालों के बाद हम जिक्र इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि यह टीवी पर्दे पर फिर से लौट आया है. हालांकि, इस बार के विज्ञापन में कुछ बदलाव किए गए हैं और इसी वजह से यह सोशल मीडिया पर और ज्यादा पसंद किया जा रहा और वायरल हो रहा है.

विज्ञापन को शेयर करते हुए कैडबरी ने लिखा है, ''लड़कियों के लिए जश्न मनाने और उत्साहवर्धन करने में कैडबरी डेयरी मिल्क के साथ जुड़ें. लड़कियां शानदार सफलता की कहानियां बन रही हैं और युवाओं के लिए शक्तिशाली रोल मॉडल के रूप में उभर रही हैं.''

Join Cadbury Dairy Milk in celebrating and cheering for our girls who are making spectacular success stories and emerging as powerful role models for the youth.#CadburyDairyMilk #GoodLuckGirls #KuchAchhaHoJaayeKuchMeethaHoJaaye pic.twitter.com/b0g4dRo9DJ

— Cadbury Dairy Milk (@DairyMilkIn) September 17, 2021

Advertisement

नए विज्ञापन में क्या है?

कैडबरी का नया विज्ञापन भी क्रिकेट से ही जुड़ा हुआ है. कैडबरी डेयरी मिल्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यह वीडियो पोस्ट किया है और उसमें लड़के की जगह लड़की ने ले ली है. यानी कि इस बार बैट्समैन कोई लड़का नहीं, बल्कि लड़की है. 

जब महिला क्रिकेटर सिक्स मारती है तो दर्शकों में बैठे लोगों की नजरें बॉल की तरफ जम जाती हैं. बॉल के बाउंड्री पार पहुंचते ही दर्शकदीर्घा में बैठा युवक खुश हो जाता है और सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देते हुए मैदान की तरफ दौड़ पड़ता है. बाद में वह क्रिकेटर से गले मिलता है. कैडबरी का यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement