अहमदाबाद विमान हादसे के बाद अब भी कई लोगों की तलाश जारी है. हादसे का शिकार हुए लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में ठाणे के रहने वाले दीपक पाठक भी सवार थे, जो एयर इंडिया में कैबिन क्रू के रूप में 11 सालों से नौकरी कर रहे थे. हादसे के को लेकर उनकी बहन ने बताया कि भाई ने हादसे से पहले सुबह अपनी मां को फोन कर 'गुड मॉर्निंग' कहा था. इसके बाद से परिवार को उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक परिवार के एक सदस्य ने बताया कि हादसे की खबर मिलने के बाद जब उन्होंने दीपक के मोबाइल पर कॉल किया, तो वह बजता रहा लेकिन किसी ने उठाया नहीं. उन्होंने कहा, 'जब तक यह फोन बजता रहेगा, हम किसी अनहोनी की कल्पना नहीं करेंगे.'
मौत से पहले आखिरी सेल्फी, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में खत्म हो गया डॉक्टर प्रतीक जोशी का पूरा परिवार
दीपक पांच भाई-बहनों में से एक हैं और चार साल पहले उनकी शादी हुई थी. उनकी बहन ने बताया, 'हम सभी व्यस्त रहते हैं लेकिन मेरी मां और मैं हमेशा उनकी चर्चा करते रहते हैं कि वह कहां हैं, कब घर लौटेंगे.'
हादसे की खबर मिलते ही बदलापुर के अम्बरनाथ-बदलापुर रोड स्थित रावल कॉम्प्लेक्स में रहने वाले पाठक के घर के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आसपास के परिजन, मित्र और पड़ोसी उन्हें ढांढस बंधाने पहुंचे.
इधर, मुंबई के पवई स्थित जल वायु विहार इलाके में विमान के पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल के घर के बाहर भी मातम पसरा हुआ है. स्थानीय विधायक दिलीप लांडे ने उनके 88 साल के पिता से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.
बता दें कि गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बीजे मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल के बाहर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसे हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
aajtak.in