'देश में जल्द लागू होगा नागरिकता अधिनियम, संसद में हो चुका है पारित...', केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने CAA पर कही ये बात

केंद्रीय जहाजरानी मंत्री शांतनु ठाकुर से ममता बनर्जी के उस बयान पर सवाल किया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बंगाल में सीएए नहीं होने देंगी. इस पर शांतनु ठाकुर ने कहा कि, सीएए भारत के पड़ोसी देशों में धार्मिक रूप से प्रताड़ित लोगों की मदद के लिए लाया गया था.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर (फाइल फोटो)

सूर्याग्नि रॉय

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) कब लागू होने वाला है, तमाम सुगबुगाहटों के बीच ये सवाल अभी भी बना हुआ है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने इसे जल्द लागू किए जाने की बात कही है. केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर कहा कि CAA ‘जल्द से जल्द’ लागू किया जाएगा और कुछ लोग राजनीतिक कारणों से इसका विरोध कर रहे हैं. असल में कुछ दिन पहले भी केंद्रीय शांतनु ठाकुर ने दावा किया था कि पूरे देश में  सप्ताह भर के भीतर नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू किया जाएगा.

Advertisement

केंद्रीय जहाजरानी मंत्री शांतनु ठाकुर से ममता बनर्जी के उस बयान पर सवाल किया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बंगाल में सीएए नहीं होने देंगी. इस पर शांतनु ठाकुर ने कहा कि, सीएए भारत के पड़ोसी देशों में धार्मिक रूप से प्रताड़ित लोगों की मदद के लिए लाया गया था. सीएए एक अधिनियम है. राजनीतिक दल कह सकते हैं कि उन्हें इस पर आपत्ति है, लेकिन यह संसद में पारित हो चुका है. मैंने मंच पर कहा था कि सीएए कुछ दिनों में लागू हो जाएगा क्योंकि मैं मंच पर था और मुझे भाषण देना था, लेकिन मैं एक बार फिर आपको बता रहा हूं कि सीएए कुछ दिनों में लागू हो जाएगा.

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने शनिवार को कहा कि सीएए को "जल्द से जल्द" लागू किया जाएगा और जो लोग कानून का विरोध कर रहे हैं वे राजनीतिक कारणों से ऐसा कर रहे हैं. ठाकुर ने पिछले रविवार को दावा किया था कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम पूरे देश में "एक सप्ताह के भीतर" लागू किया जाएगा, जिसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से ठीक पहले सीएए का मुद्दा "अवसरवादी रूप से उठाया", जबकि उन्होंने जोर देकर कहा, "जब तक वह जीवित हैं, राज्य में इसे कभी लागू नहीं होने देंगी."

Advertisement

केंद्रीय जहाजरानी एवं बंदरगाह राज्य मंत्री ठाकुर ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ''सीएए देश की मांग है. इस मुद्दे पर कोई भी विरोध केंद्र के लिए मायने नहीं रखता है. 
उन्होंने कहा, "यह हमारा वादा है और हम कभी भी अपने शब्दों से पीछे नहीं हटते। केंद्र इसे पूरा करेगा." ठाकुर ने कहा कि संसद के दोनों सदन पहले ही विधेयक पारित कर चुके हैं जो लोगों की इच्छा को दर्शाता है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement