Bulli Bai: मुस्लिम महिलाओं को ऑनलाइन बेचने की साजिश, महिला पत्रकार ने दर्ज कराया केस

एक महिला पत्रकार की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 के तहत एफआईआर दर्ज की है. महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कुछ लोगों के एक अज्ञात समूह द्वारा 'Bulli Bai' के नाम से गिटहब ऐप पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • Bulli Bai पर मुस्लिम महिलाओं को ऑनलाइन बेचने की साजिश
  • महिला पत्रकार ने दर्ज कराया केस

Bulli Bai ऐप पर मुस्लिम महिलाओं को टारगेट किए जाने और उनके खिलाफ अपशब्द लिखे जाने को लेकर अब एक महिला पत्रकार ने शिकायत दर्ज कराई है. महिला पत्रकार की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 के तहत एफआईआर दर्ज की है. महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कुछ लोगों के एक अज्ञात समूह द्वारा 'Bulli Bai' के नाम से गिटहब ऐप पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.  महिला पत्रकार की ये शिकायत दक्षिण पूर्व जिले के साइबर थाने में दर्ज हुई है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले Sulli Deal नाम के प्लटफॉर्म को भी Github पर लॉन्च किया गया था और इस पर भी महिलाओं को ऑनलाइन बेचने जैसे संगीन आरोप लगे थे. कुछ ऐसा ही Bulli Bai को लेकर भी है जिसपर सोशल मीडिया पर दमदार मौजूदगी रखने वाली 100 महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है.  

इसमें खासतौर पर मीडिया और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी प्रभावशाली महिलाओं का नाम है जिनकी तस्वीरों और नाम का गलत इस्तेमाल इस प्लेटफार्म पर किया गया है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस तरह की बात सामने आने के बाद नाराजगी जाहिर की है.

एक महिला ने इस शर्मनाक प्लेटफॉर्म को लेकर ट्वीट किया, मेरा नाम भी Bulli bai लिस्ट में शामिल है, हालांकि मुझे मेरी फोटो अभी यहां देखने को नहीं मिली है. ये बेहद शर्मनाक है जो हमें भुगतना पड़ रहा है, मैं यहां उस सूची को साझा नहीं कर रही हूं क्योंकि बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो ऐसा नहीं चाहती होंगी.

Advertisement

इस ऐप और महिलाओं से जुड़ी जानकारियां सामने आने के बाद कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम और पुलिस इसके खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है. सूचना तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इसकी जानकारी दी है.

केरल से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'किसी को ऑनलाइन बेचना एक साइबर अपराध है और पुलिस से मैं तत्काल कार्रवाई की मांग करता हूं, अपराधी दंड के पात्र हैं.'

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement