'बिना सोए गुजर गए 2 हफ्ते...', BSF जवान पूर्णम कुमार की वतन वापसी पर परिवार वाले हुए गदगद, बांटी मिठाई

बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ के पाकिस्तान से वापस आने के बाद उनके परिवार ने कहा, "अब हम उनसे बात करने और उन्हें व्यक्तिगत रूप से देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमारी प्रार्थना आखिरकार कुबूल हो गई है."

Advertisement
पूर्णम कुमार की वतन वापसी पूर्णम कुमार की वतन वापसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ गलती से इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान पहुंच गए थे. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ लिया था. आज पाकिस्तान ने पूर्णम कुमार को अटारी बॉर्डर के जरिए भारत को सौंप दिया. वतनवापसी के बाद पूर्णम कुमार के परिवार का पहला बयान आया है.

Advertisement

'रातों की नींद हराम...'

पूर्णम कुमार शॉ  से वापस आने के बाद उनके घर पर खुशी का महौल है और मिठाई बांटी जा रही है. परिवार के एक सदस्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "आज हम बहुत खुश हैं. हम केंद्र सरकार और बीएसएफ अधिकारियों को उन्हें सुरक्षित वापस लाने के उनकी कोशिशों के लिए शुक्रिया कहते हैं. पिछले दो हफ्ते हमारे लिए रातों की नींद हराम करने वाले और अनिश्चितता से भरे रहे हैं. हम लगातार उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद थे." 

पूर्णम के परिवार ने आगे कहा, "अब हम उनसे बात करने और उन्हें व्यक्तिगत रूप से देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमारी प्रार्थना आखिरकार कुबूल हो गई है." 

'रिश्ते और खराब हो सकते थे...'

डिफेंस एक्सपर्ट कैप्टन अनिल गौर (रिटायर्ड) कहते हैं, "हमारा जवान अनजाने में पाकिस्तान चला गया था. भारत ने उसकी रिहाई की अपील की थी, लेकिन पाकिस्तान ना-नुकुर कर रहा था. ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारत ने पाकिस्तान को साफ़ मैसेज दिया है कि वो ऐसी हरकतें बंद करे, वरना उसका नुकसान होगा. इसलिए पाकिस्तान ने जवान को रिहा करने की सोची, क्योंकि इससे भारत-पाकिस्तान के रिश्ते और ख़राब हो सकते थे."

Advertisement

#WATCH | Jammu, J&K | On BSF Jawan Purnam Kumar Shaw handed over to India by Pakistan, Defence Expert Captain Anil Gaur (Retired) says, "Our jawan had inadvertently gone to Pakistan... India had appealed for his release, but Pakistan was throwing tantrums. Through Operation… pic.twitter.com/yDBrOyjysB

'ममता बनर्जी ने खुद...'

TMC के ऑफिशियल X हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा गया, "कई दिनों की चिंता और अनिश्चितता के बाद, बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को आखिरकार वापस भेज दिया गया है. सीएम ममता बनर्जी ने खुद उनकी पत्नी से कई बार संपर्क किया, इस कठिन समय में उन्हें आश्वासन और सहायता प्रदान की. हम पूर्णम के उस आघात से पूरी तरह से उबरने की कामना करते हैं जिसे उन्होंने झेला है और आशा करते हैं कि उन्हें अपने प्रियजनों के बीच शांति मिलेगी."

'प्रधानमंत्री का आभार...'

बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने कहा, "आज, 23 अप्रैल, 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में रहे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को सुबह करीब 10:30 बजे अमृतसर के अटारी स्थित संयुक्त चेक पोस्ट पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया. वे पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर के रिशरा का रहने वाले हैं. उनकी सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री का आभार." 

Advertisement

पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने पर्यटकों और नागरिकों पर हमला किया, जिसे 26/11 मुंबई हमलों के बाद भारत में सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक माना गया. इस हमले ने भारत की शून्य सहिष्णुता की नीति को और मजबूत किया.

जवाब में, भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें भारतीय वायु सेना, थल सेना और नौसेना ने समन्वित रूप से पाकिस्तान और PoK में आतंकी शिविरों को नष्ट किया. इस ऑपरेशन ने न केवल आतंकी बुनियादी ढांचे को ध्वस्त किया, बल्कि पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें: 'मिसाइलें नहीं चलाएं भारत-पाकिस्तान, साथ मिलकर डिनर करें...', सीजफायर पर फिर बोले ट्रंप

पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन के बाद 7-8 मई की रात को भारत के 15 सैन्य ठिकानों जैसे श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट और अमृतसर पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. हालांकि, भारतीय नौसेना, वायु सेना और थल सेना के एकीकृत प्रयासों ने इन हमलों को पूरी तरह विफल कर दिया. भारतीय नौसेना ने अपनी वाहक युद्ध समूह (Carrier Battle Group) और उन्नत वायु रक्षा तंत्र का उपयोग कर पाकिस्तानी वायु तत्वों को समुद्री क्षेत्र में निष्क्रिय कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement